Maruti Suzuki द्वारा टोयोटा इनोवा का रीबैज एडिशन इनविक्टो को लॉन्च किए जाने के बाद Toyota भारत में अपना एक और बैज-इंजीनियर्ड उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion MPV) रखा गया है जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। यह तीन पंक्ति वाली एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज एडिशन है और लॉन्च होने पर इसका सबसे पहला मुकाबला MAruti Ertiga के साथ ही होना है। इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर के बाद रूमियन पोर्टफोलियो में टोयोटा की चौथी एमपीवी होगी। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कि Upcoming Toyota Rumion MPV से क्या उम्मीद की जा सकती हैं।
Toyota Rumion MPV: क्या उम्मीद करें?
नई टोयोटा रुमियन ने अक्टूबर 2021 में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था जिसके बाद इसे दक्षिण अफ्रीका जैसे वैश्विक बाजार में सबसे पहले बिक्री के लिए उतारा गया था। यह मारुति अर्टिगा के समान दिखता है, कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को छोड़कर जिसमें एक नया ग्रिल, एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री, फिर से डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील और चारों ओर टोयोटा की बैजिंग शामिल है। उम्मीद की जा सकती है कि यह भारत में स्पेक मॉडल के समान पहचान बनाए रखेगी।
Toyota Rumion MPV: इंजन और गियरबॉक्स
ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर का K-सीरीज इंजन दिया है जो नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसका बायो फ्यूल सीएनजी एडिशन भी भारत में पेश कर सकती है।
Toyota Rumion MPV: कीमत और मुकाबला
अपकमिंग रुमियन एमपीवी टोयोटा-सुजुकी के वैश्विक गठबंधन के तहत टोयोटा बैज के साथ बेचा जाने वाला तीसरा बैज-इंजीनियर्ड उत्पाद होगा। उम्मीद की जा सकती है कि टोयोटा रुमियन की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये तक होगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एमपीवी का सीधा मुकाबला मारूति अर्टिगा के साथ होगा इसके बाद किआ कैरेंस के साथ भी ये मुकाबला करेगी।