Toyota ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) की बुकिंग और कीमतों की शुरुआत की घोषणा कर दी है। कंपनी इस एमपीवी को छह वेरिएंट और 10.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारेगी। टोयोटा के अनुसार, इस प्रीमियम एमपीवी की डिलीवरी प्रोसेस को 8 सितंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए रुमियन की कीमत, वेरिएंट, इंजन, फीचर्स सहित हर वो छोटी बड़ी डिटेल जो आपको पता होनी चाहिए।

Toyota Rumion: वेरिएंट और कीमत

टोयोटा ने इस एमपीवी को छह वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट S MT (Petrol), दूसरा S AT (Petrol), तीसरा G MT (Petrol), चौथा V MT (Petrol), पांचवा V AT (Petrol) और छठा वेरिएंट S MT (CNG) है। इस एमपीवी की कीमत 10,29,000 रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 13,68,000 रुपये तक जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम) हैं।

Toyota Rumion: इंजन स्पेसिफिकेशन

टोयोटा रुमियन में कंपनी ने 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया है जो 102 bhp की अधिकतम पावर और 137 Nm का पी टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर और टॉर्क इसके सीएनजी वेरिएंट पर 87 bhp और 122 Nm हो जाती है। इस इंजन के साथ मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Toyota Rumion: फीचर्स

टोयोटा रुमियन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट दिया गया है जो यूजर्स को क्लाइमेट कंट्रोल सेट करने और दूसरे फीचर्स को एक्सेस करने के लिए दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य फीचर्स को दिया गया है। इसके इंटीरियर में वुडन इंसर्ट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर भी मिलता है।

Toyota Rumion: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो टोयोटा रुमियन में डुअल फ्रंट और साइड एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) के अलावा कई फीचर्स को दिया गया है।

Toyota Rumion: राइवल्स

मार्केट में उतरने के बाद टोयोटा रुमियन का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और एक्सएल6 के अलावा किआ कैरेंस के साथ होना है।