MPV का सेगमेंट का एक तेजी से पॉपुलर हो रहा सेगमेंट है जिसमें आने वाली गाड़ियों को बड़े परिवारों द्वारा घरेलू इस्तेमाल के अलावा टू एंड ट्रैवल जैसी कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एक है टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) जिसे टोयोटा ने हाल ही में लॉन्च किया है जो कि मारुत सुजुकी अर्टिगा का रिबैज एडिशन है।

अगर आपका परिवार भी बड़ा है और खरीदना चाहते हैं एक 7 सीटर एमपीवी, तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए Toyota Rumion की डिटेल के साथ इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये एमपीवी आपके घर का हिस्सा बन सकती है।

Toyota Rumion: कीमत क्या है ?

यहां हम बात कर रहे हैं टोयोटा रूमियन एस वेरिएंट के बारे में जो इस एमपीवी का बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 10,29,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 11,92,814 रुपये हो जाती है।

Toyota Rumion: क्या है फाइनेंस प्लान ?

टोयोटा रुमियन बेस मॉडल को खरीदने के लिए अगर आपके पास 12 लाख रुपये का मोटा बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे प्लान को फॉलो करने के बाद आप इस एमपीवी को महज 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 10,92,814 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Toyota Rumion base model पर लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये इस एमपीवी की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और इस इस प्रोसेस के बाद अगले बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 23,112 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

टोयोटा रुमियन को खरीदने के लिए इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इस एमपीवी के इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल भी जान लीजिए, ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।

Toyota Rumion: इंजन स्पेसिफिकेशन

टोयोटा रुमियन में पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1462cc का पेट्रोल इंजन लगाया है जो 6000 आरपीएम पर 101.64 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Toyota Rumion:फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टोयोटा रुमियन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।