भारत में एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते तमाम वाहन निर्माताओं द्वारा इस सेगमेंट में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें नया नाम जुड़ गया है प्रमुख जापानी वाहन निर्माता टोयोटा का जो बहुत जल्द अपनी एक नई एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा ने अपना दबदबा शुरू से कायम रखा है और इस दबदबे को कायम रखने में कंपनी की फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हायराइडर की बड़ी भूमिका है। इन दोनों एसयूवी के बाद कंपनी जिसे RAV4 के रूप में पेश करने वाली है। Toyota RAV4 को इंटरनेशनल मार्केट में जबरदस्त सफलता हासिल हो चुकी है, जिसे देखते हुए कंपनी इसे भारतीय मार्केट में उतारने का मन भी बना हुई है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए टोयोटा की इस नई एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।
Toyota RAV4: लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
टोयोटा की इस नई एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जहां ये पूरी तरह कवर की गई थी और इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद के पास स्पॉट किया गया है।
स्पॉट की गई इस नई टोयोटा एसयूवी से इसकी काफी डिटेल सामने आई है, जिसमें एक्सटीरियर, डिजाइन, और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं।
Toyota RAV4: कैसा है डिजाइन ?
स्पॉट हुए टेस्ट म्यूल और इंटरनेट पर लीक हुई इमेज के अनुसार, टोयोटा की इस अपकमिंग एसयूवी में एक एग्रेसिव डिजाइन को दिया जा रहा है, जिसमें नए और स्टाइलिश हेडलाइट के सेटअप के साथ स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक बोल्ड स्टांस को दिया जाएगा।
फ्रंट फेसिया की बात करें तो इसके फ्रंट में एक बड़े साइड की ब्लैक ग्रिल, एक क्लैमशेल बोनट, पीछे की तरफ जीआर स्पोर्ट बैजिंग, किनारों पर ब्लैक फिनिश वाली क्लैड्डिंग, रूफ रेलिंग के साथ एग्रेसिव डिजाइन वाले 19 इंच के अलॉय व्हील को दिए जाने की उम्मीद है।
Toyota RAV4: कैसा होगा इंटीरियर
टोयोटा की इस नई पेशकश का इंटीरियर कैसा होगा ये अभी तक साफ नहीं हुई है। हालांकि, एसयूवी में ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक एडवांस मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑल वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक के साथ 10.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होने की उम्मीद है।
Toyota RAV4: किससे होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने पर टोयोटा की इस नई एसयूवी का मुकाबला, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस एक्स लाइन और महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ हो सकता है, बाकी इसकी पूरी डिटेल लॉन्च होने पर ही सामने आएगी।