Toyota ने पिछले साल दिसंबर में नई इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) को पेश किया था और इस प्रीमियम MPV को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, इनोवा हाईक्रॉस के टॉप-स्पेक ZX और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग अब अस्थायी रूप से रोक दी गई है। कंपनी के अनुसार, यह कदम इस एमपीवी के लिए आ रही हाई डिमांड को सप्लाई को देखते हुए उठाया गया है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड बुकिंग अस्थायी रूप से बंद
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “इनोवा हाईक्रॉस को हाल ही में एक एमपीवी की विशालता के साथ एक एसयूवी को कंपेयर और बैलेंस की मांग करने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लॉन्च किया गया था। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर इनोवा हाइक्रॉस को इसके सभी वेरिएंट में शानदार प्रतिक्रिया दी है।
“हालांकि, चल रही आपूर्ति चुनौतियों के कारण, हमें 8 अप्रैल 2023 से केवल इनोवा हाइक्रॉस यानी ZX और ZX (O) के टॉप-एंड ग्रेड के लिए बुकिंग के अस्थायी ठहराव की घोषणा करने का गहरा अफसोस है। अन्य की बुकिंग इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड और गैसोलीन दोनों ग्रेड जारी रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि हम उक्त वेरिएंट के लिए जल्द से जल्द इनोवा हाइक्रॉस बुकिंग को फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: इंजन और गियरबॉक्स
Toyota दो पेट्रोल इंजन के साथ बिल्कुल-नई Innova Hycross पेश कर रही है। इस प्रीमियम एमपीवी में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीवीटी के साथ मिलकर 171 बीएचपी और 205 एनएम का पीक टॉर्क देता है। अन्य पावरट्रेन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक TNGA 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट है। इसका संयुक्त बिजली उत्पादन 183 बीएचपी है और यह ई-सीवीटी के साथ आता है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: कीमत और उपलब्धता
Toyota Innova Hycross की एक्स-शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये के बीच है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पेट्रोल वेरिएंट्स में अभी छह से सात महीने का वेटिंग पीरियड है, जबकि कुछ शहरों में हाइब्रिड वेरिएंट्स दो साल से ज्यादा का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: किसके साथ होता है मुकाबला
Toyota Innova Hycross का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद एमजी हैक्टर प्लस (MG Hector Plus), हुंडई अल्काजर (Hyundai Alcazar) के साथ होता है।