जापानी कार वाहन निर्माता टोयोटा अपनी मौजूदा व्हीकल रेंज को अपडेट करने के अलावा कुछ नई कारों को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक,टोयोटा एक नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की मौजूदा सेंचुरी फ्लैगशिप सेडान लाइन-अप के साथ स्टेबलिश की जाएगी। ऑल न्यू टोयोटा सेंचुरी एसयूवी (All new Toyota Century SUV) को जापान के बाहरी इलाकों में सार्वजनिक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इसका ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। इस आर्टिकल में आप पढ़ लीजिए इस अपकमिंग एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।

Toyota Century SUV: जासूसी शॉट्स से क्या पता चला ?

AUTOCARINDIA की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाई शॉट्स के पहले सेट में देखा गया टोयोटा सेंचुरी एसयूवी टेस्टिंग मॉड्यूल पूरी तरह से कवर किया गया है। मगर इसके ओवरऑल सिल्हूट पर एक क्लीन सिग्नल मिलता है। एसयूवी में आगे और पीछे की विंडशील्ड खड़ी हैं जो काफी हद तक मौजूदा सेडान जैसी हैं। मगर बड़े हेडलैंप के साथ स्ट्रेट नोज है जिसे डुअल लेयर वाला ट्रीटमेंट मिल सकता है।

एसयूवी न्यूनतम कटौती और सिलवटों और सूक्ष्म रूप से उभरे हुए व्हील आर्च के साथ सिंपल दिखाई देती है। इस टेस्ट म्यूल में लगे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील सेंचुरी सेडान के समान दिखते हैं। छत सपाट है लेकिन पीछे की तरफ थोड़ा झुका हुआ ग्लास हाउस है, जबकि पिछला हिस्सा सीधा दिखता है।

टोयोटा सेडान के बाद यह दूसरा सेंचुरी बैज प्रोडक्ट होगा जिसे केवल जापान में बेचा जाता है। हालांकि सेडान से हटकर कंपनी इसे एक ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर पेश कर रही है तो जाहिर है कि इस एसयूवी की बिक्री जापान से बाहर दूसरे देशों के मार्केट में भी की जाएगी।

Toyota Century SUV: पावरट्रेन कैसा रहेगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई एसयूवी में एक मोनोकॉक चेसिस होगी और यह हाल ही में अनावरण की गई ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करेगी। यह एक ऑफ रोड एसयूवी न होकर सिटी बेस्ड एसयूवी होगी जो उन लोगों के लिए एक सही विकल्प होगी जो अपनी गाड़ी को चलाने के लिए ड्राइवर रखते हैं। फिलहाल सेंचुरी सेडान V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, लेकिन एसयूवी के मामले में ऐसा नहीं होगा क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे दो इंजन विकल्प और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Toyota Century SUV: लॉन्च, कीमत और मुकाबला

कंपनी की तरफ से अभी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंचुरी एसयूवी की कीमत लैंड क्रूजर 300 से अधिक होगी। इस नए सेंचुरी प्रोडक्ट का मुकाबला टोयोटा मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस के साथ होगा। लॉन्च की बात करें तो कंपनी इस साल के अंत में इसका ग्लोबल डेब्यू कर सकती है।