2023 खत्म होने से पहले वाहन निर्माता अपने वाहनों की ज्यादा से ज्यादा यूनिट बेचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें नया नाम जुड़ा है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता टोर्क मोटर्स का जो अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टोर्क क्राटोस आर (Tork Kratos R) पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। क्या है ये ऑफर, कितनी मिलेगी छूट और कब तक जारी रहे ये ऑफर इसकी कंप्लीट डिटेल इस आर्टिकल में जान लीजिए।

Tork Kratos R year end discount

टॉर्क मोटर्स ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रेटोस आर पर साल के अंत में भारी छूट की पेशकश की है वो 32,500 रुपये तक है। इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 31 दिसंबर 2023 तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

डिस्काउंट की डिटेल

Tork Kratos R पर साल के अंत में मिलने वाले 32,500 रुपये के डिस्काउंट में 22,000 रुपये की फ्लैट नकद छूट शामिल है। इसके अलावा, टॉर्क अपने ग्राहकों को 10,500 रुपये का एक स्पेशल सर्विस बंच मुफ्त दे रहा है जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी, डेटा शुल्क, आवधिक सेवा शुल्क और चार्जपैक शामिल हैं। स्पेशल सर्विस बंच के लिए ग्राहकों को साल के आखिरी दिन के भीतर अपनी बाइक की डिलीवरी लेनी होगी।

Tork Kratos R: वेरिएंट, कीमत और कलर ऑप्शन

टोर्क क्रैटोस आर को दो वेरिएंट्स- अर्बन और स्टैंडर्ड में पेश किया गया है। पहले की कीमत 1.68 लाख रुपये है जबकि बाद वाली 1.87 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को खरीदने के लिए कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें पहला व्हाइट, दूसरा ब्लू, तीसरा रेड, चौथा ब्लैक और पांचवा कलर ऑप्शन चारकोल ग्रे है।

Tork Kratos R: पैक, रेंज और स्पीड

क्रेटोस आर को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 9kW (12 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जो 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है इसके साथ4kWH, IP67 प्रमाणित, लिथियम-आयन बैटरी पैक को लगाया गया है।

रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस बाइक से 180 किलोमीटर की आईडीसी (इंडियन ड्राइविंग साइकिल) राइडिंग रेंज मिलती है, जो पूर्ण चार्ज पर रियल वर्ल्ड में लगभग 120 किमी है। कंपनी के अनुसार, क्रेटोस आर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि यह बाइक 3.5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Tork Kratos R: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टोर्क क्राटोस आर के दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स में फुल एलईडी लाइटिंग, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, ओटीए अपडेट के अलावा कई फीचर्स को दिया गया है।