टाटा मोटर्स देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जिसने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों के साथ ईवी सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाया हुआ है। इस लीडरशिप को बनाए रखने के लिए कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप को न सिर्फ अपडेट कर रही है बल्कि बहुत जल्द कुछ नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करने वाली है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए टाटा मोटर्स की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है।
Upcoming Tata Punch EV
टाटा पंच अपनी कंपनी की पॉपुलर माइक्रो एसयूवी है जिसका पेट्रोल और सीएनजी वर्जन मार्केट में उतारा जा चुका है। कंपनी इस एसयूवी को मिल रही सफलता को देखने के बाद इसका इलेक्ट्रिक एडिशन भी लॉन्च करने की तैयारी कर ही है जिसे हाल के कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस एसयूवी को जेन 2 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी जिससे इसकी ड्राइविंग रेंज 300 से 350 किलोमीटर होने की उम्मीद है।
Upcoming Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स हाल में हैरियर एसयूवी का फेसलिफ्ट वेरिएंट मार्केट में उतारा है और अब इसके फुल इलेक्ट्रिक एडिशन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आगामी मॉडल ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म के हैवी मोडिफाइड एडिशन पर आधारित है। इसके अलावा, इस मॉडल के 60 kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप से लैस होने की उम्मीद है।
Upcoming Tata Safari EV
टाटा सफारी का फेसलिफ्ट एडिशन कंपनी ने हैरियर के साथ ही मार्केट में उतारा है जिसके इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा हैरियर ईवी की तरह टाटा सफारी ईवी में भी 60 kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप को लगाया जा सकता है।
Upcoming Tata Curvv EV
टाटा कर्व ईवी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसका प्रोटोटाइप कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे नए जेन 2 ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया जायेगा जो फुल चार्ज होने के बाद 400 से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। टाटा कर्व ईवी को 2024 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Upcoming Tata Sierra EV
कर्व की तरह टाटा सिएरा ईवी भी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो अपने एग्रेसिव और हाइटेक डिजाइन से अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इस इलेक्ट्रिक कार के 2025 के अंत से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉडल में मिलने वाला पावरट्रेन हैरियर ईवी और सफारी ईवी से उधार लिया जा सकता है।
(Source- Drivespark)