टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में माइलेज वाले स्कूटर के साथ साथ अब स्टाइलिश और हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ग्राहकों के इस रुझान को देखते हुए तमाम टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने स्कूटर में लेटेस्ट और हाइटेक फीचर्स को देना शुरू कर दिया है। जिन हाइटेक फीचर्स की बसे ज्यादा मांग है उनमें से एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर है।

Top 5 Bluetooth Connectivity Scooters in India

अगर आप भी एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला हाइटेक स्कूटर तलाश कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले टॉप 5 स्कूटर की कंप्लीट डिटेल। जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प खरीद सकेंगे।

TVS Jupiter ZX SmartXonnect (शुरुआती कीमत 87,938, एक्स-शोरूम दिल्ली)

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है टीवीएस जुपिटर जो पूरे देश में होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर है। जुपिटर की कीमत 72,190 रुपये से शुरू होती है मगर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले ट्रिम, ZX SmartXonnect की कीमत 87,938, एक्स-शोरूम दिल्ली है।

ZX SmartXonnect एक ब्लूटूथ-कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पैक किया गया है जिसे वॉयस असिस्ट कमांड के साथ व्यक्तिगत और नियंत्रित किया जा सकता है। पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को TVS Connect ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है जो कि Apple के ऐप स्टोर और Google Play दोनों में उपलब्ध है। जुपिटर की सबसे महत्वपूर्ण स्मार्ट विशेषता बारी-बारी से नेविगेशन प्रणाली है। डिजिटल स्पीडोमीटर कॉल और टेक्स्ट अलर्ट भी भेजता है।

जुपिटर में 110cc का सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 7.7bhp की अधिकतम पावर और 8.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

Suzuki Access 125 Ride Connect Edition  (शुरुआती कीमत 85,550 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली)

सुजुकी एक्सेस 125 इस सेगमेंट का तीसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसके राइड कनेक्ट ट्रिम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। जो कई प्रकार के फ़ंक्शन प्रदान करता है। ऑल-डिजिटल स्पीडोमीटर मोड़-दर-मोड़ नेविगेशन, मिस्ड कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट और कॉलर आईडी प्रदर्शित करता है। यह फोन बैटरी लेवल, सुजुकी राइड कनेक्ट के अतिरिक्त फीचर्स को पेश करता है। इसके अलावा स्पीड लिमिट सेट की जा सकती है जिसके क्रॉस होने पर यह अलर्ट भेजता है। एक्सेस में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.9 एचपी की अधिकतम पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

TVS NTORQ (शुरुआती कीमत 84,386 रुपये से 1.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली)

टीवीएस एनटॉर्क स्पोर्टी डिजाइन वाला एक पॉपुलर स्कूटर है जो अपनी कंपनी की सेकंड बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी बना हुआ है। इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें कुछ यूनिक फीचर्स को भी दिया गया है जिसमें दो डिस्प्ले मोड – स्ट्रीट और स्पोर्ट, लैप टाइमिंग – बेस्ट एंड लास्ट, फोन सिग्नल और बैटरी कैपेसिटी, लास्ट पार्किंग लोकेशन असिस्ट, ऑटो रिप्लाई एसएमएस शामिल हैं। इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9.25 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है यह स्कूटर 9.1 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

Hero Xoom ZX (शुरुआती कीमत 77,199 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली)

हीरो जूम इस स्कूटर में न्यू एंट्री है जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया है। हीरो मोटोकॉर्प का स्पोर्टी 110cc स्कूटर है जो बहुत सारे एटिट्यूड और स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है। कॉर्नरिंग लैम्प्स वाला यह अपनी श्रेणी का पहला स्कूटर है। ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, यह कॉलर आईडी, एसएमएस और अन्य अलर्ट और एक लाइव माइलेज इंडिकेटर प्रदर्शित करता है। Xoom तीन ट्रिम्स – LX, VX और ZX में उपलब्ध है लेकिन केवल टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ तकनीक मिलती है। जूम में 110.9 सीसी इंजन है, जो माएस्ट्रो एज 110 और प्लेजर+ में भी उपलब्ध है। इसका पावर आउटपुट 8.05बीएचपी और 8.7एनएम है।

Yamaha Fascino 125 Y Connect (शुरुआती कीमत 89,230 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली)

Fascino 125 एक रेट्रो डिजाइन वाला स्कूटर है जो अपने डिजाइन के अलावा साइलेंट इंजन स्टार्ट, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर के वाई कनेक्ट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिल मिलता है। इसके अलावा फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मेंटेनेंस अलर्ट, ब्रेकडाउन अलर्ट और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।