ABS या एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक सेफ्टी फीचर है जो राइडिंग के दौरान यात्रा का तेज रफ्तार में ब्रेक लगाने पर या इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से बचाता है। भारत के टू व्हीलर मार्केट में यह एबीएस का फीचर 125cc या उससे अधिक क्षमता वाले इंजन वाली बाइक में मिलता है। यहां आप जानेंगे देश की टॉप 5 मोस्ट अफोर्डेबल एबीएस बाइक्स जो आपके लिए कम बजट में अच्छी सेफ्टी का विकल्प बन सकती हैं।

Top 5 Most affordable bikes with ABS

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (शुरुआती कीमत: 74,061 रुपये)

Bajaj Platina 110 ABS के साथ आने वाली भारत की सबसे किफायती और सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS और रियर में ड्रम यूनिट है। प्लेटिना 110 में 115.45cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 8.48 बीएचपी की अधिकतम पावर और 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

होंडा यूनिकॉर्न (शुरुआती कीमत: 1.05 लाख रुपये)

Honda Unicorn भारत में एक लोकप्रिय प्रीमियम कम्यूटर बाइक है। इसमें एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट है। यूनिकॉर्न में 162.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 12.7 बीएचपी और 14 एनएम उत्पन्न करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यामाहा एफजेड और एफजेड-एस (शुरुआती कीमत: 1.16 लाख रुपये – 1.22 लाख रुपये)

Yamaha FZ और FZ-S में एक समान 149cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। स्टैंडर्ड रूप में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

हीरो एक्सट्रीम 160आर (शुरुआती कीमत: 1.18 लाख रुपये – 1.30 लाख रुपये)

इस लिस्ट में अगली बाइक है Xtreme 160R जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 163cc का इंजन मिलता है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 15 बीएचपी की पावर के साथ 14 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम/डिस्क विकल्प मिलता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी (शुरुआती कीमत: 1.19 लाख रुपये – 1.26 लाख रुपये)

इस लिस्ट की आखिरी बाइक है TVS Apache RTR 160 2V जिसमें 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर दिया गया है। एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। Apache RTR 160 2V में ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम/डिस्क विकल्प भी मिलता है।