इलेक्ट्रिक स्कूटरों के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों द्वारा लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा जा रहा है जो अपनी रेंज के अलावा फीचर्स और डिजाइन के लिए पसंद किए जा रहे रहे हैं। अगर आप आने वाले फेस्टिव सीजन में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए मार्केट में मौजूद टॉप 5 लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल, जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

Simple One

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सबसे ज्यादा रेंज का दावा करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो  दो बैटरी पैक के साथ मिलता है। इसमें एक बैटरी फिक्स्ड और एक रिमूवेबल है। इस बैटरी पैक की कुल क्षमता 5kWh है और कंपनी दावा करती है एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से 212 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है।

Ola S1 Pro

इस लिस्ट में दूसरा नाम है ओला एस1 प्रो का जो अपनी कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट का भी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है। इस ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Hero Vida V1

लिस्ट में तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो मोटोकॉर्प का हीरो विडा वी1 है जो तेजी से भारतीय बाजार में सफलता हासिल कर रहा है। हीरो विडा वी1 में 3.94kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस हीरो विडा वी1 से 165 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Ather 450X Gen 3

 एथर 450एक्स जेन3 इस लिस्ट का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसे फुल चार्ज होने पर कंपनी  150 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

Okinawa Okhi90

इस लिस्ट में आखिरी नाम ओकिनावा ओखी90 का है जो इस सेगमेंट में सबसे बड़े 16 इंच अलॉय व्हील, डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में 3.6 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। ओकिनावा दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 160 किलोमीटर की रेंज मिलती है।