Mid Sizs SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) के बाद हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) ने इस सेगमेंट को इन दिनों एक हॉट टॉपिक बना दिया है। इस सेगमेंट की लंबी हो चुकी रेंज के चलते ग्राहकों के सामने कई विकल्प मौजूद हैं।

उदाहरण के लिए एक ग्राहक जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को चाहता है वो मारुति सुजुकी या ग्रैंड विटारा को खरीद सकता है तो पावर और पर्फोर्मेंस चाहने वाला इंसान हुंडई क्रेटा को खरीद सकता है। उसके बाद अगर आप पावर और पर्फोर्मेंस और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देख रहे हैं तो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एक विकल्प हो सकता है।

यहां मुख्य मुकाबला सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और हुंडई क्रेटा के बीच है तो इस आर्टिंकल में आप जानें उन टॉप 5 फीचर्स के बारे में जो आपको Citroen C3 Aircross में नहीं मिलेंगे लेकिन Hyundai Creta में मौजूद हैं।

टॉप 5 में फीचर्स जो Citroen C3 Aircross में नहीं है लेकिन Hyundai Creta में हैं।

Citroen C3 Aircross Vs Hyundai Creta: Sunroof

आज भारत में वाहनों में सबसे अधिक मांग वाली सुविधाओं में से एक सनरूफ है। हैरानी की बात है कि Citroen C3 Aircross में सनरूफ नहीं है, जबकि Hyundai Creta में यह मिलता है। भारत में कार खरीदने वालों का एक बड़ा वर्ग है जो अपनी कार में सनरूफ चाहता है ऐसे में सिट्रोएन इस मामले में लोगों को निराश कर सकती है।

Citroen C3 Aircross Vs Hyundai Creta: Ventilated seats

भारत एक मौसम प्रधान देश है लेकिन ट्रैफिक में चलते वक्त अक्सर कार चालकों को गर्मी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कारों में मिलने वाली वेंटिलेटेड सीट्स की सुविधा कार ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है। मगर सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में ये वेंटिलेटेड सीट्स नहीं मिलती हैं जबकि हुंडई क्रेटा में कंपनी वेंटिलेटेड सीट्स ऑफर्स करती है।

Citroen C3 Aircross Vs Hyundai Creta: Auto AC

ऑटो एसी अब नए जमाने के ड्राइवर्स की पसंद बनता जा रहा है जो Citroen C3 Aircross में नहीं दिया गया है मगर इसके विरोधी हुडंई क्रेटा में यह ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर का फीचर मिलता है।

Citroen C3 Aircross Vs Hyundai Creta: Wireless charging

वायरलेस चार्जिंग एक हाइटेक फीचर है जिसे कार निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों की मांग और बदलती टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए कार में देना शुरू कर दिया है। Hyundai Creta में वायरलेस चार्जिंग मिलती है जबकि Citroen ने C3 Aircross में कंपनी ने इसे नहीं दिया है।

Citroen C3 Aircross Vs Hyundai Creta: Paddle shifters

पैडल शिफ्टर्स सीधे इंजन और ट्रांसमिशन से संबंधित होते हैं और सी3 एयरक्रॉस में इस फीचर की कमी का कारण यह है कि मिड साइज की एसयूवी केवल एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। हालाँकि, Hyundai Creta में पैडल शिफ्टर्स के साथ एक वैकल्पिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।