जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री कई कारणों से धीमी पड़ गई है। हालांकि, भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री लगातार बढ़ रही है और अब इसका मार्केट शेयर डबल डिजिट की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल, भारत के कुल टू-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का हिस्सा लगभग 6% है। पिछले कुछ महीनों में, खासकर 2025 में भारत में कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च हुए हैं। ऐसे में इस वर्ल्ड ईवी डे (World EV Day) पर आइए एक नजर डालते हैं- उन टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर जिन्हें खरीदने के बारे में आप सोच सकते हैं।

Ola S1 Pro Sport (Gen 3)

ओला इलेक्ट्रिक ने इसी साल अगस्त में S1 Pro Sport Gen 3 स्कूटर लॉन्च किया था। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम की कीमत 1.50 लाख रुपये है। ग्राहक एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। बता दें कि इस ओला स्कूटर की डिलीवरी जनवर 2026 से शुरू होगी। नए ओला एस1 प्रो स्पोर्ट में 5.2KWh बैटरी दी गई है जो S1 Pro+ में दी गई 5.3KWh की तुलना में छोटी है। हाालंकि, इस बार रेंज बढ़ी है और ओला का दावा है कि यह 320Km की IDC रेंज ऑफर करता है। बैटरी पैक को फास्ट चार्जर के साथ 15 मिनट में 20-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले! GST 2.0 के बाद Toyota ने घटाए दाम, Fortuner अब 3.49 लाख रुपये सस्ती, देखें पूरी लिस्ट

Ultraviolette Tesseract

Tesseract अल्ट्रावायलेट का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्कूटर 14-इंच के व्हील्स पर चलता है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है और इसमें बड़ा 7-इंच टचस्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड डैशकैम, फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

GST 2.0 का बड़ा झटका! ऑटो सेक्टर में हड़कंप, नई कारें हुईं सस्ती लेकिन डीलर्स को ₹2500 करोड़ का नुकसान?

Hero Vida VX2

Hero MotoCorp ने इसी साल जुलाई में Vida VX2 लॉन्च किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – VX2 Go और VX2 Plus। इनकी कीमत क्रमशः 99,490 रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 2.2 kWh की सिंगल रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 92 किमी (IDC रेंज) देती है। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर 0–40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। इसमें 4.3-इंच LCD डिजिटल डिस्प्ले है और यह दो राइड मोड्स Eco और Ride के साथ आता है।

Kinetic DX

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक शानदार स्कूटर Kinetic DX है जो 1980 और 90 के दशक के स्कूटर से प्रेरित है। यह दो वेरिएंट्स में आता है- DX और DX Plus। इनकी कीमत क्रमशः 1,11,499 रुपये और 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें फ्लोरबोर्ड के नीचे 2.6 kWh LFP बैटरी और 4.8 kW हब-माउंटेड मोटर दी गई है। यह स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 102 किमी (बेस) से 116 किमी (टॉप-स्पेक) रेंज देता है। फ्लैट रोड पर 25–30 किमी/घंटा की क्रूज़ लॉक स्पीड में इसकी रेंज 150 किमी तक जा सकती है। इसमें तीन राइड मोड्स – Range, Power और Turbo हैं।

TVS Orbiter

TVS ने पिछले महीने अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च किया। इसकी कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 3.1 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कंपनी के अनुसार एक फुल चार्ज पर 158 किमी (IDC रेंज) प्रदान करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।