देश के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट में आने वाली मोटरसाइकिलों (low-budget motorcycles) की है, जो कम खर्च में ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। इन माइलेज बाइक्स में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस मोटर्स तक की बाइक शामिल हैं, जिन्हें कम कीमत के अलावा अपनी माइलेज और डिजाइन के लिए भी पसंद किया जाता है। अगर आप भी कम से कम बजट में एक बेस्ट माइलेज बाइक (best mileage bike) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जानें भारत की टॉप 5 सबसे सस्ती माइलेज बाइक्स (top 5 cheapest mileage bikes in India) की डिटेल।
Top 5 Cheapest Mileage Bikes in India
Hero HF 100

हीरो एचएफ 100 वर्तमान में भारत की सबसे कीमत कीमत में मिलने वाली माइलेज बाइक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 59,018 रुपये है। इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी के अनुसार, इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hero HF Deluxe

हीरो एचएफ 100 का अपग्रेड वर्जन है हीरो एचएफ डीलक्स जिसकी कीमत 59,998 रुपये से शुरू होकर 69,018 रुपये तक जाती है। बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसकी माइलेज भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।
TVS Radeon

टीवीएस रेडियन देश की तीसरी सस्ती माइलेज बाइक है, जिसकी कीमत 59,880 रुपये से लेकर 81,394 रुपये तक जाती है। इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर मिलता है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। टीवीएस मोटर्स के अनुसार, बाइक की माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है।
TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट देश की चौथी सस्ती माइलेज बाइक है, जिसे 59,881 रुपये से लेकर 71,387 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। टीवीएस मोटर्स के अनुसार, इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Bajaj Platina 100

टॉप 5 बेस्ट माइलेज बाइक की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है बजाज प्लेटिना 100 जिसकी कीमत 68,685 रुपये एक्स शोरूम है। प्लेटिना 100 में शाइन 100 में 102cc का सिंगल सिलेंडर लगाया गया है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, इस बजाज प्लेटिना की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है।