एसयूवी के प्रति बढ़ते ग्राहकों के रुझान के चलते तमाम कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा एसयूवी बेचने की होड़ सी लगी है, जिसमें एसयूवी के बादशाह का खिताब हासिल करने के लिए टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा के बीच तीन-तरफा लड़ाई रही है। हालांकि, फरवरी में, फ्रॉन्क्स ने शीर्ष स्थान पर कब्जा करते हुए जोरदार प्रवेश किया।

मारुति सुजुकी की सब-4-मीटर एसयूवी ने 21,461 यूनिट बेचीं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद क्रेटा से 5,144 यूनिट अधिक है। ब्रेज़ा ने 15,392 यूनिट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए फरवरी महीने की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की डिटेल।

Maruti Suzuki Fronx

फरवरी में बिक्री चार्ट में फ्रॉन्क्स का शीर्ष पर रहना मारुति सुजुकी के लिए भी आश्चर्य की बात हो सकती है। फ्रॉन्क्स ने 21,461 यूनिट बेची, जो काफी अभूतपूर्व है क्योंकि जनवरी में इसने केवल 15,192 यूनिट ही बेची थीं। पिछले महीने, मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और बलेनो से अपने हैचबैक सेगमेंट में मामूली वृद्धि देखी, क्योंकि यह साल-दर-साल 71,627 यूनिट से बढ़कर 72,942 यूनिट हो गई।

Hyundai Creta

फरवरी में क्रेटा की बिक्री 16,317 यूनिट रही, जबकि जनवरी 2025 में इसकी बिक्री 18,522 यूनिट रही। कुल मासिक घरेलू बिक्री के मामले में हुंडई ने 47,727 यूनिट और निर्यात में 11,000 यूनिट दर्ज की। कोरियाई निर्माता ने फरवरी 2025 में निर्यात बिक्री में 6.8% की सालाना वृद्धि देखी है।

Maruti Suzuki Brezza

ऐसा लगता है कि फरवरी मारुति सुजुकी के लिए वापसी का महीना रहा, क्योंकि ब्रेज़ा ने 15,392 यूनिट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। यह एसयूवी 14,747 यूनिट के साथ ग्यारहवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। दिसंबर 2024 में सब-4 मीटर वाहन बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

टाटा की बेहतरीन जोड़ी – Tata Nexon, Tata Punch

टाटा की दो एसयूवी, नेक्सन और पंच चौथे और पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहीं और महिंद्रा स्कॉर्पियो को पीछे छोड़ दिया। नेक्सन की 15,349 यूनिट्स बिकीं, जबकि पंच की 14,559 यूनिट्स बिकीं। जनवरी 2025 में, पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी और इसकी 16,231 यूनिट्स बिकीं, जबकि नेक्सन 15,397 यूनिट्स के साथ आठवें नंबर पर रही।