भारत के ऑटो सेगमेंट में एसयूवी की भारी डिमांड देखी गई है जिसका सेडान सहित तमाम सेगमेंट की कारों की बिक्री पर नेगेटिव इम्पेक्ट पड़ा है। हालांकि, सेडान सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई कुछ कारों ने इस सेगमेंट की बिक्री को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश जरूर की है। जिसमें आज आप जानेंगे जून 2023 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप 5 सेडान कारों की सेल्स रिपोर्ट।

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर 9,322 यूनिट की बिक्री के साथ जून 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बन गई है। जून में 9,322 यूनिट के मजबूत बिक्री प्रदर्शन के बावजूद, इस सेडान की बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 26 प्रतिशत की की कमी देखने को मिली है।

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कारों में से एक है जिसे इसके डिजाइन और कीमत के चलते पसंद किया जाता है। यह सेडान जून महीने में इस सेगमेंट की दूसरी बेस्ट सेलिंग बनी है। कंपनी ने जून में इस सेडान की 4,907 यूनिट की बिक्री की है। साल-दर-साल बिक्री की ग्रोथ की बात करें तो इस सेडान के मजबूत प्रदर्शन के चलते लगभग 20 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल हुई है।

Hyundai Verna

हुंडई वरना को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है जिसकी 4,001 यूनिट्स को कंपनी जून 2023 में बेचने में सफल रही है। इस सेडान की इस बिक्री के चलते इस सेडान को लगभग 135 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल हुई है।

Honda Amaze

होंडा अमेज इस लिस्ट में चौथी सेडान है जो जून में बेस्ट सेलिंग बनी है। होंडा ने इस महीने में इस सेडान की 3,602 यूनिट की बिक्री की है और इस बिक्री के साथ ही ये सेडान देश की चौथी और अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। इस कार की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो साल-दर-साल बिक्री में 7.5 प्रतिशत से ज्यादा का बढ़ोतरी हुई है।

Tata Tigor

इस लिस्ट में आखिरी नाम है टाटा टिगोर का जो 3,335 यूनिट की बिक्री के साथ इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर काबिज हुई है। हालांकि, इस सेडान की साल-दर-साल बिक्री में 32 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है।