भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में हाल के दिनों में लोग एसयूवी सेगमेंट की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और उन्हें खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हैचबैक भारत में सबसे लोकप्रिय बिकने वाली कारें हुआ करती थीं । हालांकि, हालिया बिक्री से पता चलता है कि नवंबर 2023 में शीर्ष 20 सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की सूची में केवल चार हैचबैक हैं और ये सभी मारुति सुजुकी की हैं।

Top 5 best selling hatchback cars November 2023

अगर आप एक नई हैचबैक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ जान लीजिए नवंबर 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की डिटेल।

Maruti WagonR

Maruti WagonR
Maruti WagonR

नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर है इसके साथ ही ये अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कार है। मारुति ने पिछले महीने, इसकी 14,720 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि नवंबर 2022 में इसकी 16,567 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करती है।

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

बेस्ट सेलिंग कारों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है जिसे अपने स्पोर्टी डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारुति ने नवंबर में इसकी 15,311 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 15,153 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी। इस बिक्री के साथ मारुति स्विफ्ट ने साल दर साल में 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हासिल की है।

Maruti Baleno

Maruti Baleno
Maruti Baleno

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मारुति सुजुकी बलेनो जिसकी 12,961 यूनिट को कंपनी ने नवंबर में बेचा है, जबकि पिछले साल नवंबर 2022 में इस हैचबैक की 20,954 यूनिट बेचने में मारुति कामयाब रही थी। साल-दर-साल बिक्री में आई इस 38 प्रतिशत के बाद भी ये हैचबैक तीसरे पायदान पर कब्जा करने में कामयाब रही है।

Maruti Suzuki Alto

Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

मारुति सुजुकी ऑल्टो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे भारत में सबसे कम कीमत में मिलने वाली एंट्री लेवल हैचबैक है। मारुति ने नवंबर 2023 में इसकी 8,076 यूनिट की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2022 में कंपनी ने इसकी 15,663 यूनिट को बेचा था। इस हैचबैक ने ईयर-ऑन-ईयर के मामले में 48 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ हासिल की है।

Hyundai i20

Hyundai i20
Hyundai i20

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर कब्जा जमाने वाली हुंडई आई20 है जो अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाने वाली एक प्रीमियम हैचबैक है। हुंडई ने नवंबर 2023 में इस हैचबैक की 5,727 यूनिट की बिक्री दर्ज की है मगर पिछले साल 2022 नवंबर में इसकी 7,236 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस हैचबैक की साल-दर-साल बिक्री में आई 21 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

मॉडल नवंबर 23 नवंबर 22सेल्स ग्रोथ
वैगन आर 16,567 14,72013%
स्विफ्ट 15,311 15,153 1%
बलेनो 12,96120,945 -38%
ऑल्टो 8,076 15,663 -48%
i20 5,727 7,236 -21%
Top 5 hatchback cars sales report