सितंबर 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी रोमांचक रहा क्योंकि इस महीने में तमाम कंपनियों ने अपनी नई कारों को लॉन्च करने साथ ही कारों की बिक्री में भी इजाफा किया है। इस महीने में भी हमेशा की तरह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने हैचबैक सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा क्योंकि इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में पांच मॉडल इसी कंपनी के थे। अगर आप नई हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए सितंबर 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।
Top 5 Best Selling Hatchbacks September 2023
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने सितंबर में इस हैचबैक की 18,417 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी इस कार की 19,369 यूनिट बेचने में सफल रही थी। बिक्री में साल-दर-साल की 6 प्रतिशत गिरावट के बाद भी यह कार पहली पोजीशन हासिल करने में कामयाब रही है।
Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी वैगनआर 16,250 यूनिट की बिक्री के साथ सितंबर 2023 की दूसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी इसकी 20,078 यूनिट को बेचने में कामयाब हुई थी। सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी मारुति वैगनआर दूसरे नंबर पर काबिज होने में कामयाब रही है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति स्विफ्ट एक स्टाइलिश हैचबैक है जिसे माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। मारुति ने सितंबर 2023 में इस हैचबैक की 14,703 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी इस हैचबैक की 11,988 यूनिट को ही बेच सकी ती। इस हैचबैक ने साल-दर-साल 23 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ हासिल की है।
Maruti Alto
मारुति ऑल्टो देश की सबसे सबसे कम कीमत वाली हैचबैक है जो सितंबर 2023 में देश की चौथी बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है। मारुति ने इस महीने इसकी कुल 7,791 यूनिट को ही बेचा है जबकि पिछले साल 2022 सितंबर में कंपनी ने इसकी 24,844 यूनिट को बेचा था। साल-दर-साल इस कार की बिक्री में 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
Tata Tiago
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक में टाटा मोटर्स की टियागो पांचवी बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही है जिसकी 6,789 यूनिट को कंपनी ने सितंबर 2023 में बेचा है। पिछले साल की बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने सितंबर 2022 में इसकी 6,936 यूनिट को बेचा था। टाटा मोटर्स ने इस हैचबैक के लिए साल-दर-साल की बिक्री में 2 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की है।