नवंबर 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर में कार निर्माताओं के लिए काफी पॉजिटिव रहा है जिसमें कंपनियों ने पिछले साल नवंबर 2022 के मुकाबले ज्यादा कारों की बिक्री की है। हर महीने की तरह इस महीने भी कारों की बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है, जिसकी जिसकी 6 कारों ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बनाई है।

अगर आप भी इस दिसंबर में एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए नवंबर 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकते हैं।

Top 5 Best Selling Cars November 2023

Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR

नवंबर 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में पहले पायदान पर है मारुति सुजुकी की वैगनआर जिसकी नवंबर 2023 में कंपनी ने 16,567 यूनिट बेची हैं। पिछले साल नवंबर 2022 में कंपनी ने इसकी 14,720 यूनिट को बेचने में ही सफलता पाई थी। इस हैचबैक ने साल-दर-साल में 13 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ हासिल की है।

 Maruti Suzuki Dzire

 Maruti Suzuki Dzire
 Maruti Suzuki Dzire

नवंबर टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में दूसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की डिजायर ने कब्जा जमाया है जो कि एक सेडान है। मारुति ने इस महीने इस सेडान की 15,965 यूनिट को बेचा है, जबकि नवंबर 2022 में इस सेडान की 14,456 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस सेडान ने साल-दर-साल की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट काबिज हुई है जो अपने स्पोर्टियर डिजाइन, कीमत और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने नवंबर 2023 में इस हैचबैक की 15,311 यूनिट को बेचा है और नवंबर 2022 में इसकी 15,153 यूनिट बिकी थीं। इस हैचबैक ने साल-दर-साल के हिसाब से 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त हासिल की है।

Tata Nexon

Tata Nexon
Tata Nexon

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा मोटर्स की नेक्सॉन है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। टाटा ने नवंबर में इस एसयूवी की 14,916 यूनिट की बिक्री की है जबकि नवंबर 2022 में कंपनी इसकी 15,871 यूनिट बेचने में कामयाब रही थी। साल-दर-साल के मामले में इस एसयूवी की सेल्स ग्रोथ में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है मगर उसके बाद भी ये बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है।

Tata Punch

Tata Punch
Tata Punch

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आखिरी नाम टाटा पंच का है जो अपनी सेफ्टी और कीमत के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स ने नवंबर में इस माइक्रो एसयूवी की 14,916 यूनिट को बेचा है जबकि नवंबर 2022 में इसकी 12,131 यूनिट की बिक्री ही हो सकी थी। इस माइक्रो एसयूवी ने साल-दर-साल के मामले में 19 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।