स्कूटर खरीदते वक्त ज्यादातर ग्राहकों की प्राथमिकताओं में कीमत के बाद माइलेज होती है जो उन्हें उस प्रोडक्ट को खरीदने का निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाती है। जिसे देखते हुए तमाम टू व्हीलर निर्माता कंपनियों अपनी स्कूटर लाइनअप के इंजन को अपडेट करते हुए उन्हे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाना शुरू कर दिया है।

Top 5 Best Mileage Scooters in India

अगर आप भी एक बेस्ट माइलेज स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 बेस्ट माइलेज स्कूटर की डिटेल जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ आपके लिए लंबी माइलेज का विकल्प बन सकते हैं।

Honda Activa

Honda Activa
Honda Activa

होंडा एक्टिवा अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे टू व्हीलर सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जो अपने सिंपल डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,234 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 82,734 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। होंडा एक्टिवा माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की माइलेज देता है।

मॉडलकीमत (एक्स शोरूम)इंजनपावरपीक टॉर्कमाइलेज
होंडा एक्टिवा76,234-82,734 रुपये109.51cc7.84 पीएस8.90 एनएम60 kmpl
Honda Activa

TVS Jupiter

TVS Jupiter
TVS Jupiter

टीवीएस जुपिटर इस देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 73,340 रुपये से शुरू होकर 89,748 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। टीवीएस जुपिटर माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

मॉडलकीमत (एक्स शोरूम)इंजनपावरपीक टॉर्कमाइलेज
टीवीएस जुपिटर73,340 – 89,748 रुपये109.7cc7.88 पीएस8.8 एनएम64 kmpl
TVS Jupiter

Hero Pleasure Plus

Hero Pleasure Plus
Hero Pleasure Plus

हीरो प्लेजर प्लस एक हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे कॉलेज जाने वाली युवतियों और कामकाजी महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 70,838 रुपये से शुरू होकर 82,738 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है।

मॉडलकीमत (एक्स शोरूम)इंजनपावरपीक टॉर्कमाइलेज
हीरो प्लेजर प्लस70,838 – 82,738 रुपये110.98.1 पीएस8.70 एनएम63 kmpl
Hero Pleasure Plus

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

इस लिस्ट में चौथा स्कूटर यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड है जो भारत का दूसरा बेस्ट माइलेज स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 79,600 रुपये से शुरू होकर 92,530 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी दावा करती है कि फसीनो की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है।

मॉडलकीमत (एक्स शोरूम)इंजनपावरपीक टॉर्कमाइलेज (ARAI)
यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड79,600-92,530 रुपये 125cc8.2 पीएस10.3 एनएम68.75
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

इस लिस्ट में पांचवा स्कूटर यामाहा रेजेडआर एफआई हाइब्रिड है जो कंपनी के दावे के अनुसार, भारत का सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर है। रेजेडआर की शुरुआती कीमत 84,730 रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप मॉडल में 94,830 रुपये हो जाती है। कंपनी दावा करती है कि रेजेडआर हाइब्रिड की माइलेज 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर है।

मॉडलकीमत (एक्स शोरूम)इंजनपावरपीक टॉर्कमाइलेज (ARAI)
यामहाा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड84,730-94,830 रुपये 125cc8.2 पीएस10.3 एनएम71.33 kmpl
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid