Petrol Price Hike हमेशा ही आम आदमी के लिए एक बड़ा मसला रही है जो उनकी गाड़ी चलाने के बजट को प्रभावित करता है। पेट्रोल की कीमत में आए दिन होने वाली बढ़ोतरी के चलते लोगों का रुझान तेजी से तरफ सीएनजी की तरफ बढ़ रहा है। पेट्रोल की तुलना में सीएनजी न सिर्फ किफायती है बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर फ्यूल है।
अगर आप भी कम से कम बजट में एक अच्छी सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 कारों की डिटेल जो कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन, बढ़िया फीचर्स के साथ सीएनजी पर देती हैं दमदार माइलेज।
2023 में बेहतरीन माइलेज वाली टॉप 5 सीएनजी कारें
Maruti Suzuki Dzire CNG
पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर है, जो 31 km/kg का माइलेज देती है। Dzire एक 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है जो पेट्रोल मोड में 89bhp बनाता है, हालाँकि, CNG मोड में, Dzire 76bhp और 98Nm का टॉर्क बनाता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है।
Maruti Suzuki S-Presso CNG
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है मारुति सुजुकी एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी, जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि Maruti Suzuki S-Presso CNG 1.0-लीटर इंजन की मदद से 32.73km/kg का माइलेज देती है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की मदद से 66bhp और 82Nm का टार्क बनाता है।
Maruti Suzuki Alto K10 CNG
तीसरी किफायती सीएनजी कार है मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि Maruti Suzuki Alto K10 CNG 33.85km/kg का माइलेज देती है। इस हैचबैक में 1.0-लीटर 56bhp और 82Nm का टॉर्क है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।
Maruti Suzuki Wagon R CNG
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है मारुति सुजुकी वैगनआर जो भारत में दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार है। टॉल-बॉय हैचबैक 1.0-लीटर इंजन की मदद से 34.05km/kg का माइलेज देती है जो Maruti Suzuki Alto K10 CNG के समान 56bhp और 82Nm का टॉर्क बनाती है।
Maruti Suzuki Celerio CNG
भारत में सीएनजी पर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है मारुति सेलेरियो जो पेट्रोल पर भी सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करती है। मारुति सुजुकी सेलेरियो 1.0-लीटर इंजन दिया गया है जिससे ये कार एक किलो सीएनजी पर 35 किलोमीटर की माइलेज देती है।