ऑटोमोटिव सेक्टर में पेट्रोल और डीजल कारों के बीच हाइब्रिड कारों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा भारत में मौजूद अपनी कारों को अपडेट कर उनमें हाइब्रिड तकनीक दी जा रही है या हाइब्रिड तकनीक वाली नई कारों को लॉन्च किया जा रहा है। अगर आप भी कम से कम बजट में हाइब्रिड कार या एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए टॉप 5 अफोर्डेबल हाइब्रिड एसयूवी और कार की डिटेल।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरडर वर्तमान में भारत में सबसे किफायती हाइब्रिड एसयूवी है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 16.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 19.99 लाख रुपये तक हो जाती है। कंपनी दावा करती है कि यह एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इस लिस्ट की दूसरी अफोर्डेबल हाइब्रिड एसयूवी है जो अर्बन क्रूजर हैदराबाद के समान है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमतें 18.29 लाख रुपये से शुरू होकर 19.79 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा की माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Honda City e:HEV (Hybrid)
होंडा सिटी ई:एचईवी इस लिस्ट की सबसे किफायती सबसे किफायती हाइब्रिड सेडान है जिसकी शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और टॉप मॉडल में ये कीमत 20.49 लाख रुपये तक हो जाती है। माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि सिटी ई:एचईवी 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Invicto
मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज एडिशन है जिसकी कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 28.42 लाख रुपये तक जाती है। मारुति सुजुकी दावा करती है कि इस एमपीवी की माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Toyota Innova Hycross
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को कंपनी ने हाइब्रिड तकनीक के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें दो इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 30.26 लाख रुपये तक हो जाती है। टोयोटा के अनुसार इसकी माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।