टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 125cc इंजन वाली बाइकों को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी वजह इंजन के अलावा मजबूती और बढ़िया माइलेज भी है। इस सेगमेंट की मांग को देखते हुए लगभग हर वाहन निर्माता अपनी बाइक इस सेगमेंट में उतार चुके हैं। अगर आप भी 125cc की एक बाइक खरीदना चाहते हैं, जो परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में बढ़िया हो, तो यहां जान लीजिए 125सीसी की पांच सबसे किफायती बाइक की डिटेल।

Bajaj CT125X

बजाज CT125X इस सेगमेंट में सबसे बजट फ्रेंडली बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 74,016 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में जाने पर बढ़कर 77,216 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। बजाज सीटी125एक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 124.4cc का इंजन दिया गया है, जो 10.7bhp की पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इस बाइक की माइलेज 61.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Honda Shine 125

होंडा शाइन 125 सीसी सेगमेंट की लीडर्स में से एक है, जिसके दो वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पहला वेरिएंट ड्रम और दूसरा वेरिएंट डिस्क है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,800 रुपये और डिस्क मॉडल की कीमत 83,800 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं। होंडा शाइन में 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिससे 10.59bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क पैदा होता है। इस इंजन के साथ पांच स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

Hero Super Splendor

हीरो सुपर स्प्लेंडर पिछले कई साल से मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जिसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 80,848 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 84,748 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। हीरो सुपर स्प्लेंडर को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर का 124.7cc इंजन मिलता है, जो 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Honda SP125

होंडा एसपी 125 माइलेज और स्टाइल की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होती है जिसके तीन वेरिएंट ड्रम, डिस्क और स्पोर्ट्स एडिशन मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद हैं। होंडा एसपी की कीमत ड्रम ब्रेक 86,017 रुपये, डिस्क ब्रेक 90,017 रुपये और स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। होंडा एसपी 125 में मिलने वाला इंजन 124cc का है, जो 10.72 बीएचपी की पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar 125

बजाज पल्सर अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक है जिसे मजबूत डिजाइन, स्पीड और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक की कीमत 80,416 रुपये से शुरू होकर 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।  बजाज पल्सर 125 को पावर देने के लिए 125cc का इंजन मिलता है, जो 11.64bhp की पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।