गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में कई लोग ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि बाइक से कहीं दूर यात्रा की जाए ताकि गर्मी के मौसम से राहत मिलने के साथ ही कुछ एडवेंचर भी हो जाए। अगर आप भी बाइक से लंबी यात्रा करना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए लीजिए टॉप 5 अफोर्डेबल एडवेंचर बाइक की डिटेल जो कम बजट में स्टाइल और दमदार इंजन के साथ आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती हैं।

Top 5 Affordable Adventure Bikes

Hero XPulse 200

सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक लिस्ट में पहला नाम हीरो एक्सप्लस 200 का है जिसकी शुरुआती कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप मॉडल में 1.52 लाख रुपये हो जाती है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 199.6 सीसी का इंजन मिलता है और ब्रेकिंग सिस्टम में डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल ABS को जोड़ा गया है।

Yezdi Adventure

लिस्ट में दूसरी बाइक येजदी एडवेंचर है जिसे 2.13 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के बीच खरीदा जा सकता है। इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और कंपनी के अनुसार इस बाइक की माइलेज 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Royal Enfield Himalayan

इस लिस्ट में तीसरी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन है और इस बाइक को एडवेंचर सेगमेंट को लोगों के बीच पॉपुलर बनाने का श्रेय जाता है। हिमालयन की कीमत 2.16 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये के बीच है। इस बाइक में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और इस बाइक की माइलेज 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Bajaj Dominar 400

बजाज डॉमिनार इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जो अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन और एग्जॉस्ट साउंड के चलते युवाओं के बीच गहरी पैठ बना चुकी है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये है। डॉमिनार में 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में डबल डिस्क के साथ डुअल एबीएस भी मिलता है।

KTM 250 Adventure

इस लिस्ट में आखिरी नाम केटीएम 250 एडवेंचर का है जो 2.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक में 248.76 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक की माइलेज 38.12 किलोमीटर प्रति लीटर है।