Best Mileage Bikes की डिमांड भारत के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा है और इस डिमांड को देखते हुए तमाम टू व्हीलर कंपनियों ने ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइक्स को मार्केट में उतार दिया है। मौजूदा माइलेज बाइक्स की रेंज में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस तक की बाइक मौजूद हैं जो कम बजट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप भी कम से कम बजट में ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यहां जान उन टॉप 3 बाइकों की डिटेल जो कम कीमत में आकर्षक डिजाइन और हल्के वजन के साथ ज्यादा माइलेज का विकल्प बन सकती हैं।

Top 3 Most Affordable Mileage Bikes

Hero HF 100 (एक्स शोरूम कीमत- 59,018 रुपये)

भारत के बाइक सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली बाइक हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ 100 है जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज और आरामदायक राइडिंग के लिए पसंद की जाती है। इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि इस हीरो एचएफ 100 की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है। बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Hero HF Deluxe (एक्स शोरूम कीमत- 61,620- 68,768 रुपये)

हीरो एचएफ डीलक्स इस लिस्ट की दूसरी बेस्ट माइलेज बाइक है जिसे वजन, डिजाइन और कीमत के लिए भी पसंद किया जाता है। एचएफ डीलक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 8.02 पीएस और पीक टॉर्क 8.05 एनएम है। कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर इस बाइक की माइलेज 83 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

TVS Sport (एक्स शोरूम, कीमत- 63,990- 70,637 रुपये)

टीवीएस स्पोर्ट इस सेगमेंट की तीसरी कम कीमत वाली माइलेज बाइक है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है। इस बाइक ने अपने डिजाइन, माइलेज और कीमत के चलते मार्केट में कई साल से मजबूत पकड़ बनाई हुई है। टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।