Compact SUV Segment कार सेक्टर में काफी तेजी से लोकप्रिय होने वाला सेगमेंट है जिसमें कम कीमत में आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी मिल जाती हैं। अगर आप भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल।

Tata Punch

टाटा पंच इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली एसयूवी है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 9.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इस एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बाजार में इसके चार ट्रिम्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। टाटा पंच एक 5 सीटर एसयूवी है जिसमें कंपनी ने 366 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

Tata Punch Engine and Transmission

टाटा पंच में 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। टाटा पंच की माइलेज कंपनी के अनुसार मैनुअल वेरिएंट पर 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Tata Punch Features

टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया है।

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट इस लिस्ट की दूसरी एसयूवी है जो आकर्षक डिजाइन के साथ बढ़िया फीचर्स और माइलेज वाली भी है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में 10.94 लाख रुपये हो जाती है।

Nissan Magnite Engine and Transmission

निसान मेग्ननाइट में कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72 PS/96Nm) और दूसरा इंजन 1- लीटर टर्बो पेट्रोल (100 PS/up to 160 Nm) है। इन पहले इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और दूसरे इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस एसयूवी की माइलेज 18.75 से लेकर 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Nissan Magnite Features:

निसान मैग्नाइट में कंपनी ने आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार कनेक्टिविटी के साथ, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एयर कंडीशनर, और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra KUV100 NXT

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली और इस लिस्ट की तीसरी एसयूवी है। इसकी कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 7.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Mahindra KUV100 NXT Engine and Transmission

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी में कंपनी ने 1198 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 115 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस एसयूवी की माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

Mahindra KUV100 NXT Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ और ऑक्स की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स को दिया है।