Top 10 Two Wheelers December 2025: भारत के टू-व्हीलर बाजार ने दिसंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते टॉप 10 दोपहिया मॉडलों की कुल बिक्री 10,49,549 यूनिट रही, जो दिसंबर 2024 के 7,36,372 यूनिट के मुकाबले बड़ी बढ़त दर्शाती है। बेहतर ग्रामीण मांग, शहरी स्थिर खरीदारी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ग्रोथ ने इस उछाल में अहम भूमिका निभाई है।

दिसंबर 2025 के Top 10 Two-Wheelers: हाई डिमांड की झलक

हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन बरकरार रखते हुए 2,80,760 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। वहीं, होंडा की एक्टिवा ने स्कूटर सेगमेंट में दबदबा कायम रखते हुए 1,81,604 यूनिट बेची।

अन्य टॉप परफॉर्मर्स में होंडा शाइन, टीवीएस जुपिटर, बजाज पल्सर, सुजुकी एक्सेस हीरो एचएफ डीलक्स, टीवीएस एक्सएल, टीवीएस अपाचे और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की टीवीएस आईक्यूब शामिल रहीं।

दिसंबर 2025 में Top 10 टू-व्हीलर बिक्री (YoY तुलना)

OEM-Wise ग्रोथ – किस कंपनी ने मारी बाज़ी?

टीवीएस मोटर ने सबसे तेज YoY ग्रोथ दर्ज की, जिसमें स्कूटर्स, परफॉर्मेंस बाइक्स और EV सेगमेंट का बड़ा योगदान रहा।

हीरो मोटोकॉर्प और होंडा ने मिलकर करीब 2 लाख यूनिट का YoY इजाफा किया, जिससे कम्यूटर बाइक्स और स्कूटर्स में इनकी पकड़ और मजबूत हुई।

होंडा ने सबसे ज्यादा एब्सोल्यूट YoY वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जिसमें Activa और Shine प्रमुख रहीं।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट भी मजबूत

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अब टू-व्हीलर मार्केट में एक मजबूत सेगमेंट बन चुका है, जिसमें टीवीएस आईक्यूब की बिक्री 35,177 यूनिट तक पहुंच गई, जो दिसंबर 2024 की तुलना में बड़ी छलांग है।

मार्केट ट्रेंड: कम्यूटर + EV = ग्रोथ का नया फॉर्मूला

दिसंबर 2025 के आंकड़े दिखाते हैं कि:

कम्यूटर मोटरसाइकिल्स मार्केट की रीढ़ बनी हुई हैं।

स्कूटर सेगमेंट में स्थिर और मजबूत डिमांड है।

परफॉर्मेंस बाइक्स की लोकप्रियता बढ़ रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अब मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।

टॉप 10 मॉडलों की 10.4 लाख से ज्यादा यूनिट बिक्री के साथ, टू-व्हीलर इंडस्ट्री ने साल 2025 का अंत बेहद पॉजिटिव नोट पर किया है।