टू व्हीलर सेक्टर के लिए मई 2023 काफी पॉजिटिव रहा है जिसमें इस सेगमेंट की टॉप 10 कंपनियों द्वारा 23 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ के साथ कुल 11,10593 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई है। इससे एक साल पहले मई 2022 में कुल दो पहिया वाहनों की बिक्री 9,02,842 लाख यूनिट थी। इस रिपोर्ट में आप जान लीजिए टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप 10 स्कूटर और बाइक की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।

Hero Splendor

मई 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर था, जो निर्विवाद चैंपियन बना हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प ने मई में इस बाइक की 3,42,526 यूनिट की बिक्री दर्ज की है जिसके साथ स्प्लेंडर ने 30.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की।

Honda Activa

होंडा एक्टिवा मई 2023 में अपनी कंपनी के साथ साथ अपने पूरे देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा है जिसकी मई में होंडा एक्टिवा की 2,03,365 यूनिट्स की बिक्री की है।

Bajaj Pulsar

बजाज की पल्सर रेंज में अब अलग अलग इंजन क्षमता वाले कई वेरिएंट शामिल हैं जिसकी मदद से बजाज को पल्सर के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है। बजाज ऑटो ने मई में इसकी 1,28,403 यूनिट्स की बिक्री की है जो मई 2022 में बिकी 69,241 यूनिट्स की तुलना में 85.4 प्रतिशत ज्यादा है।

Hero HF Deluxe

हीरो एचएफ डीलक्स कम बजट में मिलने वाली माइलेज बाइक है जो 1,09,100 यूनिट की बिक्री के साथ बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। कंपनी ने मई 2022 में इस बाइक की 1,27,330 यूनिट को बेचा था। एक साल में इस बाइक की बिक्री में 14 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ मिली है लेकिन फिर भी ये बाइक अपनी पोजिशन बचाने में कामयाब रही है।

Honda Shine

होंडा शाइन को कंपनी ने हल्के इंजन के साथ मार्केट में उतारा है जिसने इस बाइक की बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। होंडा ने मई में इसकी 1,03,699 यूनिट को बेचा है जबकि मई 2022 में इसकी 1,19,765 यूनिट को बेचा था।

TVS Jupiter

इस लिस्ट में अगला नाम टीवीएस जुपिटर का है जो बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर की लिस्ट में छठे नंबर पर मौजूद है। टीवीएस जुपिटर को मई 2023 में 3.3 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ हासिल हुई है क्योंकि इस महीने कंपनी इसकी 57,609 यूनिट को ही बेच सकी है जबकि मई 2022 में इसकी 59,613 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Suzuki Access

सुजुकी एक्सेस इस लिस्ट में सातवें पायदान पर मौजूद है जिसकी 28.6 प्रतिशत की वार्षिक बिक्री बढ़ोतरी के साथ इस महीने 45,945 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि एक साल पहले मई 2022 में इसकी महज 35,709 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Bajaj Platina

बजाज प्लेटिना अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइकों में से एक है जिसे माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो ने इस बाइक की 42,154 यूनिट को मई में बेचा है जबकि मई 2022 में इसकी महज 17,336 यूनिट की बिक्री ही हो सकी थी। बजाज प्लेटिना इन टॉप 10 टू व्हीलर में सबसे ज्यादा 143.1 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ हासिल करने वाली इकलौती बाइक है।

TVS Apache

टीवीएस अपाचे अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक सीरीज है जो इस टॉप 10 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में नंबर 9 पर है। कंपनी ने अपाचे की 41,955 यूनिट को मई 2023 में बेचा है जबकि मई 2022 में इस सीरीज की महज 27,044 यूनिट की बिक्री हो सकी थी। कंपनी को अपाचे की सेलिंग में 55.1 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल हुई है।

TVS XL

अप्रत्याशित रूप से टीवीएस एक्सएल मई के बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर लिस्ट में 10वें नंबर पर है जो कि एक मोपेड है और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल की जाती है। कंपनी ने इस मोपेड की 35,837 यूनिट को मई में बेचा है। पिछले साल की बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने इसकी 35,148 यूनिट की बिक्री की थी।