भारत के टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें अलग अलग कीमत, माइलेज और फीचर्स वाले स्कूटर मौजूद हैं। अप्रैल 2023 स्कूटर सेगमेंट के लिए काफी अच्छा रहा है जिसमें स्कूटर की बिक्री 4,36,051 यूनिट रही है जो अप्रैल 2022 में बेची गई 3,06,389 यूनिट से 42.32 प्रतिशत अधिक थी। अगर आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 10 स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट जिन्हें अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया है।
अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर
Honda Activa
होंडा एक्टिवा ने हमेशा की तरह एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिक्री के साथ नंबर एक पोजीशन पर कब्जा किया है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में इसकी 2,46,016 यूनिट को बेचा है जबकि अप्रैल 2022 में इस स्कूटर की 1,63,357 यूनिट को ही बेचा जा सका था। होंडा एक्टिवा ने 56.42 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करते हुए 50.60 प्रतिशत की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल की है।
TVS Jupiter
टीवीएस जुपिटर की बिक्री अप्रैल 2023 में ईयर ऑन ईयर के आधार पर घटकर 59,583 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 60,957 यूनिट से कम है। जुपिटर स्कूटर की बाजार हिस्सेदारी 13.66 प्रतिशत है।
Suzuki Access
सुजुकी एक्सेस अप्रैल 2023 में 52,231 यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 3 पर मौजूद है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में इसकी 32,932 यूनिट बेची थी। ईयर ऑन ईयर आधार पर इस स्कूटर ने 58.60 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है जिसके साथ इसे 11.98 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल हुई है।
TVS Ntorq
टीवीएस एनटॉर्क अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला चौथा स्कूटर है जिसे स्पोर्टी डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद किया जाता है। टीवीएस मोटर ने अप्रैल 2023 में इसकी 26,730 यूनिट की बिक्री की है जो अप्रैल 2022 में बिकी 25,267 यूनिट से 1,463 यूनिट ज्यादा है। इस स्कूटर ने 5.79 की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल करके 6.13 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।
Hero Xoom
हीरो जूम इस सेगमेंट में एंट्री लेने वाला नया स्कूटर है जिसे लॉन्च के साथ ही अच्छी सफलता मिली है। हीरो जूम की 11,938 यूनिट को कंपनी ने अप्रैल 2023 में बेचा है जिसके साथ इसने 2.74 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।
Suzuki Burgman
सुजुकी बर्गमैन इस लिस्ट में में छठे नंबर पर आने वाला स्कूटर है जिसकी 10,335 यूनिट को कंपनी ने अप्रैल 2023 में बेचा है जो अप्रैल 2022 में बेची गई 9,088 यूनिट से 1247 यूनिट ज्यादा हैं। बर्गमैन ने 13.72 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ोतरी हासिल की है जिसके बाद 2.37 प्रतिशत मार्केट शेयर है।
Yamaha RayZR
यामाहा रे जेडआर एक स्टाइलिश और लंबी माइलेज का दावा करने वाला स्कूटर है जिसकी 9,945 यूनिट को कंपनी ने अप्रैल में बेचा है जबकि अप्रैल 2022 में इसकी सिर्फ 5,778 यूनिट को ही कंपनी बेच सकी थी। रे जेडआर ने 72.12 प्रतिशत की बढ़िया ग्रोथ हासिल की है मगर इसका मार्केट शेयर 2.28 प्रतिशत ही है।
Ather 450X
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं जिसमें से पहला है एथर 450 एक्स जिसकी 6,746 यूनिट की बिक्री अप्रैल 2023 में हुई है। पिछले अप्रैल 2022 में इस स्कूटर की महज 3,694 यूनिट की बिक्री ही हुई थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 82.62 प्रतिशत की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल करके हुए 1.55 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम किया है।
Yamaha Fascino
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है यामाहा फसीनो जिसे आकर्षक डिजाइन और इसकी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की 6,300 यूनिट की बिक्री अप्रैल में हुई है जो अप्रैल 2022 में हुई 3,896 यूनिट से 2,404 यूनिट ज्यादा है। इस स्कूटर ने 61.70 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ हासिल करते की है।
TVS iQube
इस लिस्ट में आखिरी और दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है टीवीएस आईक्यूब जिसकी 6,227 यूनिट को कंपनी अप्रैल 2023 में बेचने में सफल रही है और ये संख्या अप्रैल 2022 में बेचे गए 1,420 यूनिट से 4,807 यूनिट ज्यादा है। टीवीएस आइक्यूब टॉप 10 स्कूटर में सबसे ज्यादा 338.52 प्रतिशत की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल करने वाला एकमात्र स्कूटर है।