Hatchback car segment में मारुति  सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर तक की कार मौजूद हैं जिन्हें स्टाइलिश डिजाइन के अलावा कम कीमत में लंबी माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है। हैचबैक सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की सबसे कम कीमत वाली हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) के बारे में जो अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली स्टाइलिश कारों में से एक है।

अगर आप कम बजट में नई हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टाटा टियागो (Tata Tiago) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान।

Tata Tiago Price

यहां हम बात कर रहे हैं टाटा टियागो के बेस मॉडल की जिसकी शुरुआती कीमत 5,53,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 6,13,433 रुपये हो जाती है।

Tata Tiago base model Finance plan

आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 6.14 लाख रुपये का बजट होना चाहिए अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।

अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है और आप इस कार की मंथली ईएमआई जमा कर सकते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 5,13,433 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।

Tata Tiago base model Down Payment and EMI

टाटा टियागो के बेस मॉडल पर मिलने वाले इस लोन के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 5 साल की अवधि के दैरान हर महीने 10,858 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

टाटा टियागो के बेस मॉडल पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस कार के इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल भी जान लीजिए।

Tata Tiago XE Engine and Transmission:

टाटा टियागो में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है जो 84.82bhp की पावर और 113 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Tata Tiago XE mileage

टाटा मोटर्स दावा करती है कि टाटा टियागो 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Tata Tiago XE Features

टाटा टियागो के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।