Tata Sierra Base Model loan Plan: टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी टाटा सिएरा को भारत में 25 नवंबर के दिन लॉन्च कर दिया है, जिसे कुल 7 मुख्य ट्रिम्स ( वेरिएंट्स) के साथ मार्केट में उतारा गया है। इन ट्रिम्स में Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ शामिल हैं, जिनमें पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं, जो करीब 24 मॉडल तैयार करते हैं।

Tata Sierra Base Model Ex Showroom and On Road Price

यहां हम बात कर रहे हैं टाटा सिएरा के बेस मॉडल Tata Sierra Smart Plus (Petrol) के बारे में जिसकी शुरूआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो ऑन रोड होने पर 13,29,246 रुपये हो जाती है। अगर आप भी इस नई एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा रहा है, तो यहां जान लीजिए उस स्मार्ट फाइनेंस प्लान की डिटेल, जिसमें ऑल्टो की कीमत देकर टाटा सिएरा को घर लेकर जा सकते हैं।

Tata Sierra Base Model Smart Finance Plan

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो के 10 की शुरुआती कीमत 3.70 लाख (एक्स शोरूम) है और अगर आपके पास इतना बजट है, तो आप बहुत आसानी से टाटा सिएरा को घर ले जा सकेंगे।

ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 4 लाख का बजट है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से Rs.13,29,246 रुपये का लोन अमाउंट जारी किया जा सकता है, जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।

Tata Sierra Base Model Down Payment and EMI Plan

टाटा सिएरा बेस मॉडल के लिए लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 4 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी, जिसके बाद अगले 60 महीने यानी 5 वर्ष (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक हर महीने 19,652 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Tata Sierra Base Model Engine and Transmission

टाटा सिएरा के बेस मॉडल स्मार्ट प्लस में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 104 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Jansatta Automobile Expert Advice

टाटा सिएरा स्मार्ट प्लस बेस वेरिएंट को लोन पर खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए क्योंकि बैंक को आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में कोई नेगेटिव रिपोर्ट मिलती है, तो वह अपने अनुसार, लोन अमाउंट, ब्याज दर और डाउन पेमेंट में बदलाव कर सकता है।