टाटा मोटर्स अब मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी पहले से ही सब-4 मीटर सेगमेंट में Punch और Nexon जैसी गाड़ियों के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन 4.2 से 4.4 मीटर वाले सेगमेंट में उसकी पकड़ अभी थोड़ी कमजोर है। इसी कमी को पूरा करने के लिए टाटा लेकर आ रही है अपनी नई Tata Sierra, जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक रूप से 25 नवंबर तय की है।
Tata Sierra: एक बार फिर लौटेगी भारत की आइकॉनिक SUV
नई Tata Sierra भारत की सबसे चर्चित और क्लासिक SUV में से एक रही है। 90 के दशक में यह देश की पहली “लाइफस्टाइल व्हीकल” मानी जाती थी, जिसकी सबसे खास पहचान थी इसके कर्व्ड रियर विंडो। लेकिन इस बार Sierra पूरी तरह से आधुनिक अवतार में आएगी — अब यह एक 5-डोर मोनोकोक SUV होगी जिसमें आधुनिक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और पावरट्रेन देखने को मिलेंगे।
टाटा सिएरा कीमत और पोजिशनिंग
नई Sierra को Tata Motors अपनी लाइनअप में Curvv के ऊपर और Harrier के नीचे पोजिशन करेगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹11 लाख (एक्स-शोरूम) रहने की संभावना है।
टाटा सिएरा फीचर्स और सेफ्टी
आने वाली Sierra में कंपनी प्रीमियम फीचर्स का पूरा पैकेज देने जा रही है। अनुमान है कि इसमें शामिल होंगे –
ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
पैनोरमिक सनरूफ
वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स
वायरलेस चार्जिंग पैड
360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू असिस्ट
लेवल-2 ADAS
एंबियंट लाइटिंग
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
लेदरट सीट अपहोल्स्ट्री
और सबसे खास, टाटा की पहली ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट – एक इंफोटेनमेंट के लिए, एक ड्राइवर डिस्प्ले और तीसरी को-ड्राइवर के लिए।
टाटा सिएरा इंजन विकल्प
नई Tata Sierra को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक — तीनों फ्यूल ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।
पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी का नया 1.5L Turbo GDI इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 170 PS पावर और 280 Nm टॉर्क देगा।
डीजल इंजन के लिए इसमें 2.0L Stellantis-सोर्स्ड इंजन या Curvv का 1.5L यूनिट मिल सकता है।
वहीं Sierra EV में Harrier EV जैसा बैटरी सेटअप और डुअल मोटर लेआउट देखने को मिल सकता है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी उपयुक्त बनाएगा।
पहले आएगी ICE, बाद में EV
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Sierra ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन पहले लॉन्च होगा, जबकि Sierra EV कुछ समय बाद पेश की जाएगी। लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Mahindra XEV 9e जैसी प्रीमियम गाड़ियों के साथ होगा।
