Tata Motors ने लोगों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट (Tata Punch iCNG) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे,तो यहां जान लीजिए इस सीएनजी किट वाली एसयूवी वो टॉप 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।

Tata Punch iCNG: कीमत और वेरिएंट

टाटा पंच सीएनजी को कंपनी ने 5 ट्रिम के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट प्योर, दूसरा एडवेंचर, तीसर एडवेंचर रिदम, चौथा एक्म्प्लिश्ड और  पांचवा वेरिएंट एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस है। इन 5 वेरिएंट्स की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होकर 9.68 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

Tata Punch iCNG: डिजाइन

टाटा पंच iCNG का डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल की तरह की है, हालांकि टेलगेट पर iCNG बैज है। बाहरी हिस्से की तरह, पंच iCNG का इंटीरियर भी पेट्रोल मॉडल के समान दिखता है, पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच स्विच करने के लिए एक्स्ट्रा बटन को छोड़कर इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Tata Punch iCNG: इंजन स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच iCNG में कंपनी ने 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर इंजन दिया है जो सीएनजी मोड पर 72bhp की पावर और 103Nm पीक टॉर्क  जनरेट करता है। यही इंजन पेट्रोल मोड पर 84bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा पंच iCNG में 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बजाय 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है।

Tata Punch iCNG: फीचर्स

टाटा पंच iCNG में कंपनी ने सनरूफ का फीचर दिया है जिसके साथ यह अपने सेगमेंट की पहली माइक्रो एसयूवी बन गई है जिसमें सनरूफ का फीचर मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा भी कई फीचर्स को दिया गया है।

Tata Punch iCNG: ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी

टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसके चलते इसके बूट स्पेस में थोड़ी ही कमी देखने को मिलती है। इसमें मिलने वाले सीएनजी सिलेंडर 30-30 लीटर क्षमता वाले हैं। इसके अलावा इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।