Tata Motors भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट Tata Punch iCNG को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में सीएनजी वैरिएंट पाने वाला चौथा उत्पाद होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच iCNG की बिक्री इसके प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ ही शुरू हो जाएगी। यहां आप जान लीजिए अपकमिंग टाटा पंच सीएनजी एसयूवी की वो जरूरी बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है।

Tata Punch iCNG: इंजन और गियरबॉक्स

टाटा पंच सीएनजी को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया गया, पंच iCNG अपने केवल पेट्रोल समकक्ष की तरह 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर इंजन से लैस होगी। यह नया CNG वेरिएंट 73 bhp की पावर और 103 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Tata Punch iCNG: बूट स्पेस और माइलेज

टाटा मोटर्स ने एक यूनिक डुअल सिलेंडर सेट-अप को सुविधा के साथ पंच सीएनजी में बूट स्पेस के मुद्दे को बड़ी चतुराई से हैंडल किया है। जिसमें कंपनी ने 60-लीटर टैंक को दो सिलेंडरों में विभाजित करके बूट स्पेस में होने वाली कमी को टाल दिया है। दोनों सिलेंडर को पर्याप्त स्टोरेज स्पेस छोड़कर बूट फ्लोर के नीचे स्थित किया गया है। ग्राहक उम्मीद कर सकते हैं कि पंच iCNG टाटा अल्ट्रोज़ iCNG के समान माइलेज प्रदान करेगी।

Tata Punch iCNG: इंटीरियर और फीचर्स

टाटा पंच सीएनजी का इंटीरियर इसके पेट्रोल वर्जन जैसा ही रहेगा। हालांकि, एक्सटीरियर में टेलगेट पर ‘आई-सीएनजी’ बैज का ऐड-ऑन मिलेगा। यह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

Tata Punch iCNG: भारत में कीमत

टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत फिलहाल 5.99 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। सीएनजी संस्करण अपने पेट्रोल समकक्षों की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये की कीमत में बढ़ोतरी के साथ भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करेगा। इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर से होगा।