Tata Motors अपकमिंग फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी कारों के मौजूदा मॉडल्स के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है तो दूसरी तरफ उनके सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में उतार रही है। जिसमें नया नाम है टाटा पंच का जिसका सीएनजी वेरिएंट कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। अब कंपनी इसका फुल इलेक्ट्रिक वर्जन भी बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसकी पुष्टि करती है हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी का टेस्टिंग मॉड्यूल। अब देर न करते हुए लॉन्च से पहले जान लीजिए स्पॉट की गई अपकमिंग टाटा पंच ईवी (UpComing Tata Punch EV) की कंप्लीट डिटेल।
UpComing Tata Punch EV: क्या होगा नया अपडेट ?
AutoCar India की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई टाटा पंच ईवी के स्पाई शॉट से पता चला है कि टाटा की बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह रियर में चार्जिंग सॉकेट न देकर इसके फ्रंट बंपर में चार्जिंग स्लॉट को दिया गया है। इसके अलावा इन स्पाई शॉट्स में कोई नया फीचर नजर नहीं आता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच ऑल व्हील डिस्क ब्रेक सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ आ सकता है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल में मिलने वाले व्हील के बजाय इसमें आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील को भी दिया जा सकता है।
UpComing Tata Punch EV: इंटीरियर
टाटा पंच ईवी के इंटीरियर में जो सबसे बड़ा अपडेट मिल सकता है वो इसका नए डिजाइन वाला 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा जो कि कर्व कॉन्सेप्ट और हाल ही में नेक्सॉन फेसलिफ्ट में दिखाई दिया था। टाटा पंच ईवी के टेस्टिंग मॉड्यूल में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखा गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 7 इंच के बजाय 10.25-इंच टचस्क्रीन को दे सकती है।
UpComing Tata Punch EV: पावरट्रेन
पंच ईवी टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ एएलएफए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो प्रमुख बदलावों के साथ आईसीई से ईवी मॉडिफिकेशन है। पंच ईवी में संभवतः टाटा के जिप ट्रॉन पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर है जो आगे के पहियों को पावर देती है। टाटा मोटर्स पंच ईवी को अलग अलग क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
UpComing Tata Punch EV: लॉन्च, कीमत और राइवल्स
टाटा मोटर्स ने अभी तक पंच ईवी के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मगर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान 12 से 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी 3 के साथ होना है।