Tata Motors के पास वर्तमान में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार हैं जिसके चलते कंपनी इस सेगमेंट में लीडर बनी हुई है और इसी लीडरशिप को बरकरार रखने के लिए कंपनी मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। टाटा मोटर्स जिस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में उतारने वाली है वो है टाटा पंच जो अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। कंपनी Tata Punch EV को लॉन्च करने की तैयारियों के आखिरी चरण में पहुंच चुकी है।

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के लॉन्च की तारीख के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट की गई टाटा पंच ईवी के बारे में कुछ जानकारी सामने निकलकर आई हैं जिन्हें आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।

Tata punch EV exteriors

जैसा कि टाटा मोटर्स ने नेक्सन, टियागो और टिगोर के इलेक्ट्रिक एडिशन के साथ किया है वैसा ही टाटा पंच ईवी में भी देखने को मिलेगा। इसका मतलब है कि पंच ईवी का एक्सटीरियर काफी हद तक इसके आईसीई सिबलिंग जैसा ही है। इलेक्ट्रिक एडिशन के लिए कुछ स्पेशल आइडेंटिटी हासिल करने के लिए इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना जरूर है।

टाटा पंच ईवी के दूसरे फीचर्स की बात करें तो कंपनी ज्यादातर फीचर्स को इसके मौजूदा ICE मॉडल वाले ही रखेगी। इन फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन, स्क्वैरिश व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, 90° खुलने वाले दरवाजे, रूफ रेलिंग और नुकीले टेल लैंप शामिल हैं। पंच ईवी में चारों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलने की उम्मीद है।

इंटीरियर की बात करें तो स्पॉट किए गए टेस्टिंग मॉडल से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा पंच ईवी में एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है। टाटा ने इस नए स्टीयरिंग व्हील को कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी के साथ शोकेस किया था। इसमें कैपेसिटिव टच सरफेस और सेंटर में टाटा लोगो के साथ टॉगल किया गया है।

Tata punch EV: नए अपडेट

टाटा पंच ईवी के लिए दूसरे एक्सपेक्टेड फीचर्स में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब,ऑटो फोल्ड ओआरवीएम और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। जिसके साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड और आईआरए कनेक्टिविटी तकनीक होगी को भी दिया जा सकता है। इन फीचर्स के अलावा रियर डिस्क ब्रेक, टच एसी कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा भी नए फीचर्स तौर पर जोड़े जा सकते हैं।

Tata punch EV: ड्राइविंग रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच ईवी की रेंज लगभग 300 किमी होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स इस ईवी में कुछ अपडेट के साथ वही बैटरी पैक दे सकती है जो टियागो ईवी में लगाया गया है।