Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज का विस्तार करते हुए टाटा पंच का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च कर दिया है, जो टाटा मोटर्स के एक्टी-ईवी (एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाला पहला मॉडल है। टाटा पंच ईवी को कंपनी ने दो बैटरी पैक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें पहला स्टैंडर्ड 25Kwh और दूसरा लॉन्ग रेंज 35kwh वेरिएंट है।

एमआईडीसी के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पहले स्टैंडर्ड एडिशन में लगाए गए 25 किलोवाट बैटरी पैक से 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज हासिल होती है, जिसके साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

दूसरी तरफ, टाटा पंच के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35 kWh बैटरी पैक लगाया गया है जो 122 PS की पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 421 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tata Punch.ev को अगर आप भी पसंद करते हैं, और खरीदने का प्लान भी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बेस मॉडल से लेकर इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत की पूरी डिटेल।

Tata Punch.ev Variant Ex-showroom prices On-road prices
Smart (Base Model)   10,98,999 11,54,168*
Smart Plus  11,48,999   12,06,371*
Adventure  11,99,000 12,58,577*
Adventure S 1,249,000 13,10,780
Empowered 1,279,000 13,42,102*
Adventure LR 1,299,000 13,69,328
Empowered Plus 13,29,000 13,94,306*
Empowered S 1,329,000 13,94,306*
Adventure LR AC FC 13,49,000 14,21,617*
Adventure S LR 1,349,000 14,21,617*
Empowered Plus S 13,79,000 14,46,509*
Adventure S LR AC FC 13,99,000 14,73,905
Empowered LR 13,99,000 14,73,905
Empowered Plus LR 1,449,000 15,26,194*
Empowered S LR 1,449,000 15,26,194*
Empowered LR AC FC  14,49,000 15,26,194*
Empowered Plus LR AC FC  14,99,000 15,78,482*
Empowered Plus S LR  1,499,000 15,78,482*
Empowered S LR AC FC  1,499,000 15,78,482*
Empowered Plus S LR AC FC 15,49,00016,30,771*
Tata Punch EV All Variant Price List