कार सेक्टर में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है जिसे ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टाटा पंच (Tata Punch) के बारे में, जो अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है जो अपनी कीमत के अलावा डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के लिए पसंद की जाती है।

अगर आप कम बजट में एक नई माइक्रो एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए टाटा पंच की कीमत और इसपर मिलने वाले फेस्टिव डिस्काउंट के अलावा इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये एसयूवी आपको मिल सकती है।

Tata Punch: कीमत और डिस्काउंट

टाटा पंच प्योर वेरिएंट इस एसयूवी का बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,58,728 रुपये हो जाती है। इस एसयूवी को अगर आप नवंबर में खरीदते हैं, तो इस पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Tata Punch: फाइनेंस प्लान

टाटा पंच बेस मॉडल को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 5.58 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए इस एसयूवी को महज 75 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।

Tata Punch
Tata Punch

कार फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 75 हजार रुपये का बजट है और आप मंथली ईएमआई भर सकते हैं, तो इस आधार पर बैंक 5,83,728 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।

Punch
Punch

लोन अप्रूव होने के बाद आपको Tata Punch Base Model के लिए 75 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) तक हर महीने 12,345 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Tata Punch को खरीदने के लिए इसकी कीमत, डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल जान लीजिए।

इंजनपावरपीक टॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज
1199cc पेट्रोल 86.63 बीएचपी115 एनएम5 स्पीड मैनुअल20.09 किलोमीटर प्रति लीटर
Tata Punch Engine Specification