कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी इन दिनों ग्राहकों के बीच जबरदस्त सफलता हासिल कर रही हैं, जिसकी वजह है कम कीमत में फुल एसयूवी का डिजाइन, पावर और फीचर्स का मिलना। कॉम्पैक्ट एसयूवी की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं, Tata Nexon के बारे में जो अपनी कंपनी टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग होने के साथ साथ दिसंबर 2023 की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है।

अगर आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो तमाम विकल्पों के बीच जान लीजिए Tata Nexon Smart की कंप्लीट डिटेल के साथ, इस एसयूवी को बहुत कम डाउन पेमेंट देकर खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Tata Nexon Smart: कीमत

टाटा नेक्सन स्मार्ट इस एसयूवी का बेस मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,09,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 9,07,704 रुपये हो जाती है।

Tata Nexon Smart: फाइनेंस प्लान

अगर आप टाटा नेक्सन स्मार्ट को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं,तो इसके लिए आपके पास 9 लाख रुपये का बजट होना जरूर ही है। इतना बजट न होने पर आप इस एसयूवी को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो कार फाइनेंस प्लान बताने वाले ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक की तरफ से इस रकम के आधार पर 8,07,704 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Tata Nexon Smart के लिए लोन जारी होने के बाद, आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और लोन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक की तरफ से लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि (5 साल) तक हर महीने 17,082 रुपये मंथली ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे।

आसान डाउन पेमेंट वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप Tata Nexon Smart को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।

Tata Nexon Smart: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडल/वेरिएंटइंजनपावरपीक टॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज (ARAI)
टाटा नेक्सन स्मार्ट1199cc118.27bhp170Nm5Speed17.44 kmpl
Tata Nexon Smart Engine, Transmission and Mileage