टाटा मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित नेक्सन iCNG के लॉन्च के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, टाटा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अब भारतीय बाजार में एकमात्र वाहन है जो चार अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प प्रदान करती है: पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी। नए सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने 8.99 लाख रुपये,एक्स-शोरूम के साथ मार्केट में उतारा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्सन का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के साथ होता है। इस आर्टिकल में जान लीजिए नई नेक्सन सीएनजी के बारे में हर वो डिटेल जो आपको पता होनी चाहिए।

Tata Nexon iCNG: कई विशेषताओं में से पहली

नेक्सन भारत में पहली सीएनजी है जो टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। टाटा मोटर्स 60 लीटर (30+30) की कुल क्षमता के साथ ट्विन सीएनजी सिलेंडर तकनीक का उपयोग करना जारी रखती है। इसमें 321 लीटर के साथ सबसे बड़ा बूट स्पेस भी है, जो पेट्रोल और डीजल संस्करणों (382 लीटर) की तुलना में 61 लीटर कम है।

टाटा की दूसरी CNG गाड़ियों की तरह नेक्सन को भी सीधे CNG मोड में स्टार्ट किया जा सकता है और एक ही ECU की मदद से यह दो फ्यूल मोड के बीच आसानी से शिफ्ट हो सकती है। इसमें एक ऐसा मैकेनिज्म भी है जो एक फ्यूल कम होने पर अपने आप दूसरे फ्यूल ऑप्शन पर स्विच हो जाता है।

नेक्सन CNG के टॉप मॉडल में प्रीमियम इक्विपमेंट जैसे कि इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन डिस्प्ले के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेन सेंसिंग वाइपर, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, कॉर्नरिंग फ्रंट फॉग लैंप, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट पैसेंजर और JBL का 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं। नेक्सन CNG में हेडलाइट्स, DRLs और टेल लैंप्स समेत सभी LED लाइट्स स्टैण्डर्ड हैं। टॉप मॉडल में सीक्वेंशियल LED DRLs और वेलकम और गुडबाय लाइट्स के साथ टेल लैंप दिए गए हैं।

Tata Nexon iCNG: सुरक्षा

नेक्सन CNG में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX, रिवर्स सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी-ग्लेयर IRVM स्टैण्डर्ड है। टॉप वेरिएंट में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो डिमिंग IRVM, ऑटो हेडलैंप, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।

Tata Nexon iCNG: इंजन स्पेक्स

नेक्सन CNG में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 5500 rpm पर 99 bhp और 2000 – 3000 Nm पर 170 Nm का आउटपुट देता है। टियागो CNG और टिगोर CNG से अलग, नेक्सन CNG केवल मैनुअल ट्रांसमिशन – 6-स्पीड – के साथ उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह AMT विकल्प के रूप में भी उपलब्ध हो सकता है। नेक्सन सीएनजी आठ वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.59 लाख रुपये तक है।

Tata Nexon iCNG: कीमतें

Tata Nexon iCNG price and variants