भारत में प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से कार कीमतों में होने वाले इजाफे को 17 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। कंपनी की तरफ से अपने यात्री वाहनों (आईसीई और इलेक्ट्रिक वाहन) की कीमतों में सभी मॉडलों और वेरिएंट में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।

Tata Motors Price Hike: कारण क्या है ?

टाटा मोटर्स की तरफ से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे पिछली इनपुट लागत के बचे हुए प्रभाव की भरपाई को कारण बताया है। पिछली इनपुट कॉस्ट में हुए इजाफे के चलते कंपनी ने इसकी भरपाई के लिए ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार डाला है।

Tata Motors Price Hike: किन लोगों को मिलेगी छूट

टाटा मोटर्स अपने सभी पैसेंजर व्हीकल रेंज की कीमतों को 17 जुलाई से बढ़ाने वाली है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स का कहना है कि जिन ग्राहकों द्वारा 16 जुलाई तक बुकिंग की जाएगी और जिन्हें 31 जुलाई तक डिलीवरी मिलेगी उनपर बढ़ी हुई कीमतों को लागू नहीं किया जाएगा।

पहली तिमाही में बेचे करीब डेढ़ लाख पैसेंजर व्हीकल

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान भारत में 8 प्रतिशत अधिक यात्री वाहन बेचे हैं जिनकी संख्या 140,120 है। इसके अलावा कंपनी ने 330 पैसेंजर व्हीकल को निर्यात भी किया है।

आपको बताते चलें कि, टाटा मोटर्स देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज वाली कंपनी है। इस रेंज में टाटा टियागो ईवी, टिगोर ईवी, नेक्सन ईवी, नेक्सन मैक्स, नेक्सन ईवी प्राइम, जैसे नाम शामिल हैं इसके अलावा कंपनी बहुत जल्द अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का इलेक्ट्रिक अवतार भी लॉन्च करने वाली है।

मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास सीएनजी कारों की भी लंबी रेंज मौजूद है। इसमें टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है।