टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी लाइनअप को अपडेट करते हुए टाटा सफारी और हैरियर का नया वेरिएंट टाटा सफारी एडवेंचर X+ और हैरियर एडवेंचर X और एडवेंचर X+ वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। एक तरफ नई सफारी में मौजूदा वेरिएंट वाले फीचर्स और सेफ्टी किट मिलते हैं, तो हैरियर में एक अनोखे एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है। यहां जान लीजिए दोनों नए वेरिएंट की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी।

Tata Safari Adventure X +: टाटा सफारी एडवेंचर X+ कीमत क्या है ?

टाटा सफारी एडवेंचर X+ को कंपनी ने 19.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, जो मौजूदा वेरिएंट से काफी सस्ता है।

Tata Safari Adventure X + फीचर्स में क्या है नया ?

टाटा सफारी नए वेरिएंट के ज्यादातर फीचर्स पहले से मौजूद वेरिएंट के जैसे ही हैं लेकिन नए वेरिएंट को अलग करने के लिए सफारी एडवेंचर X+ में भी सुपरनोवा कॉपर एक्सटीरियर फिनिश (टॉप-स्पेक अकम्प्लिश्ड ट्रिम पर भी उपलब्ध) और एक विशेष ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री को दिया गया है, जिसे टाटा मोटर्स एडवेंचर ओक कहता है।

इस एसयूवी में 18-इंच अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, एडवेंचर X वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फंक्शन वाली 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर और लेवल 2 ADAS सूट को दिया गया है।

Tata Harrier Adventure X and Adventure X +: कीमत क्या है ?

टाटा मोटर्स ने हैरियर एडवेंचर X और एडवेंचर X+ वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसमें एक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये और 19.34 लाख एक्स शोरूम है, जो मौजूदा एडवेंचर ट्रिम्स से 55 हजार रुपये सस्ते हैं।

Tata Harrier Adventure X and Adventure X Plus: टाटा हैरियर एडवेंचर X के फीचर्स

टाटा हैरियर के नए लॉन्च वेरिएंट में कंपनी ने इन दोनों को मौजूदा रेंज से अलग दिखाने के लिए डुअल-टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर दिया है, जो एडवेंचर X ट्रिम के लिए एक्सक्लूसिव है, जिसमें एडवेंचर X ट्रिम्स को हैरियर को निचले वेरिएंट से ऊपर स्टेबलिश करने के लिए इसमें सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर कलर के साथ एक विशेष डुअल-टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम को दिया गया है।

इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें, तो नए एडवेंचर X में ऑटो वाइपर्स को जोड़ा गया है, इसके अलावा 17-इंच के अलॉय व्हील,  पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग तक सभी फीचर्स मौजूदा वेरिएंट वाले ही हैं।