CNG कारों की देश में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपने मौजूदा कारों के सीएनजी अवतार लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें नया अपडेट टाटा मोटर्स के नाम का है जो पिछले कुछ दिनों में अपनी कुछ कारों के सीएनजी वर्जन मार्केट में उतार चुकी है। अब टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक कार अल्ट्रोज का सीएजी अवतार (Tata Altroz CNG) को लॉन्च करने जा रही है।

टाटा मोटर्स (Tata motors) मई में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसे जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में डिस्प्ले किया जा चुका है। कंपनी द्वारा लॉन्च की घोषणा के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च से पहले इस सीएनजी कार की प्री बुकिंग प्रोसेस को भी शुरू कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज सीएनजी को कई वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी जिसमें इसका बेस और टॉप मॉडल शामिल होंगे। इसके सीएनजी किट के साथ आने वाली अल्ट्रोज की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 70 हजार से 1 लाख रुपये तक ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Tata Altroz CNG Engine

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मौजूदा इंजन को ही दिया जाएगा जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 85 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

हालांकि सीएनजी किट लगने के बाद इंजन की पावर और पीक टॉर्क में थोड़ी कमी जाएगी जिसमें सीएनजी पर इस कार के इंजन का पावर 85 एचपी से घटकर 76 एचपी और पीक टॉर्क 113 एनएम से घटकर 97 एनएम हो जाएगा।

Tata Altroz CNG में मिलेगा डुअल सिलेंडर

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला डुअल सिलेंडर सेटअप यानी कंपनी इसमें दो सीएनजी सिलेंडर लगाएगी जिसमें प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर होगी। इसके मुताबिक, एक बार टैंक फुल करवाने के बाद इस कार के लंबी दूरी तय की जा सकेगी। डुअल सिलेंडर सेटअप के अलावा अल्ट्रोज सीएनजी में मॉड्यूलर फिल्टर, माइक्रो स्विच, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस, सिंगल ईसीयू और सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट होना भी शामिल है।

Tata Altroz CNG में क्या होगा नया

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में कंपनी नए कलर ऑप्शन दे सकती है सकती है। इसके अलावा 16 इंच के अलॉय व्हील, डुअल टोन इंटीरियर, डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, डुअल टोन सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ और लेयर्ड डैशबोर्ड भी शामिल हैं।