टाटा मोटर्स ने GST 2.0 रिफॉर्म के बाद अपने यात्री वाहनों की कीमतों में कमी करते हुए सभी कार मॉडलों पर स्पेशल फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर को जारी किया है। ये ऑफर MY24 और MY25 मॉडल्स दोनों पर लागू होंगे और ऑफर्स की कुल लाभ राशि मॉडल, वेरिएंट और फ्यूल प्रकार के अनुसार अलग अलग है। टाटा कार डिस्काउंट ऑफर 3 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जो स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
MY24 मॉडल्स के लिए Tata त्योहारी ऑफर्स
Tiago और Tigor (पेट्रोल/CNG) – उपभोक्ता छूट ₹20,000 और ₹30,000। एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस ₹15,000। कुल लाभ ₹35,000 और ₹45,000।
Altroz (पेट्रोल/CNG, डीजल) – उपभोक्ता छूट ₹50,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹50,000। कुल लाभ ₹1,00,000।
Altroz Racer पेट्रोल – उपभोक्ता छूट ₹85,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹50,000। कुल लाभ ₹1,35,000।
Punch पेट्रोल/CNG – उपभोक्ता छूट ₹25,000। कोई एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस नहीं।
Nexon पेट्रोल/CNG और डीजल – उपभोक्ता छूट ₹35,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹10,000। कुल लाभ ₹45,000।
Harrier और Safari डीजल – उपभोक्ता छूट ₹50,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹25,000। कुल लाभ ₹75,000।
Curvv पेट्रोल/डीजल – उपभोक्ता छूट ₹30,000। कोई एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस नहीं।
MY25 मॉडल्स के लिए Tata त्योहारी ऑफर्स
Tiago (सभी वेरिएंट्स, XE) – उपभोक्ता छूट ₹10,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹15,000। Tiago XE पर कोई छूट नहीं।
Tigor (सभी वेरिएंट्स) – उपभोक्ता छूट ₹15,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹15,000।
Altroz (आउटगोइंग वेरिएंट्स) – उपभोक्ता छूट ₹40,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹25,000। कुल लाभ ₹65,000। नए वेरिएंट्स पर कोई ऑफर नहीं।
Punch पेट्रोल/CNG – उपभोक्ता छूट ₹5,000, एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹15,000 और लॉयल्टी बोनस ₹20,000। कुल बचत ₹40,000।
Nexon पेट्रोल/CNG/डीजल – उपभोक्ता छूट ₹10,000, एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹15,000, लॉयल्टी बोनस ₹20,000। कुल लाभ ₹45,000।
Curvv (सभी वेरिएंट्स) – उपभोक्ता छूट ₹20,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹20,000।
Harrier Fearless X+ और Safari Accomplished X+ – उपभोक्ता छूट ₹25,000 और एक्सचेंज/स्क्रैपेज ₹25,000। कुल लाभ ₹50,000।
Harrier और Safari के अन्य नए वेरिएंट्स – केवल एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस ₹25,000।
टाटा मोटर्स फेस्टिवल कार डिस्काउंट ऑफर के तहत कार खरीदने से पहले ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट या अपनी नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की पूरी जानकारी जरूर ले लें।