Maruti Suzuki के बाद Tata Motors देश की दूसरी वाहन निर्माता कंपनी है जिसके पास सबसे ज्यादा सीएनजी कार मौजूद हैं। सीएनजी कारों की रेंज को आगे बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी वेरिएंट Altroz iCNG लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने ट्विन सिलेंडर का सेटअप दिया है जो फ्लैट बूट स्पेस में कमी नहीं होने देता। अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो जाती है।

टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किए जा रहे कारों के सीएनजी वेरिएंट में सबसे ज्यादा आकर्षक बातों में से एक है इनका ट्विन सिलेंडर सेटअप जो बड़ी खूबसूरती और समझदारी के बूट फ्लोर के नीचे इस तरह से फिट किया जाता है जिसके बाद कार के बूट स्पेस होने वाली कटौती काफी कम होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के बाद इस ट्विन सिलेंडर सेटअप को अपनी अन्य कारों में भी पेश कर सकती है जिसमें सबसे पहला नंबर टाटा टियागो और टाटा टिगोर का हो सकता है।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा ट्विन सिलेंडर सेटअप

आमतौर पर कारों में लगाए जाने वाले सिंगल सिलेंडर से कार के बूट स्पेस में भारी कमी आती है जिसके चलते कार में सामान रखने की समस्या से दो चार होना पड़ता है। इस समस्या को सुलझाते हुए टाटा मोटर्स ने सिंगल के बजाय ट्विन सिलेंडर सेटअप को बूट फ्लोर के नीचे फिट किया है जिसके बाद 210 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है। टाटा मोटर्स के मुताबिक, अल्ट्रोज को अल्फा (ALFA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसे इस सेटअप को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने इस ट्विन सिलेंडर सीएनजी सेटअप के लिए पेटेंट फाइल किया है जिसे अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई टाटा पंच में दिया जाएगा। कंपनी टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर चुकी है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि कंपनी Tata Tiago और Tata Tigor में भी यह ट्विन सिलेंडर सेटअप को देने वाली है। हालांकि टियागो और टिगोर को पुराने एक्सओ (XO) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इन दोनों कारों में ट्विन सिलेंडर सेटअप को कैसे लगाती है।