Tata Harrier and Safari price cut up: ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार निर्माताओं द्वारा अपनी कारों की बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, इसमें नया नाम जुड़ गया है देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स का जिसने ‘किंग ऑफ एसयूवी’ फेस्टिवल की शुरुआत की है, जिसमें दो एसयूवी, हैरियर और फ्लैगशिप सफारी पर विशेष छूट और डील्स दी जा रही हैं। ये नई छूट 31 जुलाई तक बुकिंग पर उपलब्ध हैं। इस फेस्टिवल में टाटा मोटर्स की एसयूवी लाइनअप ने सड़क पर दो मिलियन का आंकड़ा दर्ज किया है।
टाटा हैरियर और सफारी: कीमतों में भारी कटौती
टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी की कीमतों में कटौती की है और अब इनकी कीमतों में क्रमशः 50,000 रुपये और 70,000 रुपये की छूट दी गई है। जुलाई के अंत तक हैरियर और सफारी दोनों की कीमत क्रमशः 14.99 लाख रुपये और ₹ 15.49 लाख रुपये से शुरू होगी, एक्स-शोरूम।
अगर आपको लगता है कि यह फेस्टिवल डील सच होने से बहुत ज्यादा बढ़िया है, तो आपके लिए एक और बात आ रही है। टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी दोनों के चुनिंदा वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
टाटा हैरियर और सफारी: इंजन स्पेक्स
हैरियर और सफारी दोनों ही केवल 2-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं, जिसका आउटपुट 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क है। दोनों एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ उपलब्ध हैं। ARAI रिपोर्ट के अनुसार, हैरियर मैनुअल 16.8 kmpl और ऑटोमैटिक 14.6 kmpl का माइलेज देता है। दूसरी ओर, सफारी मैनुअल का माइलेज 16.3 kmpl और ऑटोमैटिक 14.5 kmpl है।
टाटा हैरियर और सफारी: सेफ्टी
लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से निकले OMEGARC प्लेटफॉर्म पर आधारित हैरियर और सफारी दोनों को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। टॉप मॉडल सात एयरबैग और ADAS सूट से लैस हैं, जिसमें ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, आगे और पीछे की टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और बहुत कुछ शामिल है।