Tata Motors ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को लेकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी ने महज 19 महीनों के भीतर इस एसयूवी की 2 लाख यूनिट के प्रोडक्शन का माइल स्टोन हासिल किया है। नेक्सन के बाद टाटा पंच अपनी कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। टाटा मोटर्स ने पंच एसयूवी की हर महीने लगभग 10,000 यूनिट की औसत बिक्री की है। टाटा पंच को 2021 में लॉन्च किया गया जो भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
वर्तमान में Tata Punch का केवल पेट्रोल वेरिएंट ही मार्केट में मौजूद है लेकिन कंपनी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक और सीएनजी अवतार मार्केट में उतार सकती है। अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Tata Punch: Price
माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने के बाद 9.52 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी ने इस एसयूवी के चार ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं। जिसमें पहला वेरिएंट Pure, दूसरा Adventure, तीसरा Accomplished और चौथा Creative है।
Tata Punch: Boot Space
टाटा पंच 5 सीटर माइक्रो एसयूवी है जिसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो इस एसयूवी के साइज के हिसाब से काफी ज्यादा है।
Tata Punch: Engine and Transmission
टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Tata Punch: Features
टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Punch: Safety Features
टाटा पंच भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और आईएसओ फिक्स एंकर्स को दिया गया है।