Tata Motors ने हाल ही में अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी अपनी एसयूवी लाइनअप में मौजूद हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है जिसके लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में इन दोनों एसयूवी को अनवली करने के साथ ही इनकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है। ग्राहक 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इन एसयूवी की डिलीवरी अक्टूबर के हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इन दोनों एसयूवी से क्या हैं उम्मीद।

Tata Harrier and Safari facelift डिजाइन अपडेट

2023 हैरियर और सफारी में नई ग्रिल, दोबारा डिजाइन की गई हेडलाइट, कनेक्टेड नए डीआरएल और नए टेल लैंप डिजाइन के साथ एक बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है। इनमें एयरो इंसर्ट के साथ नए 19-इंच के पहिये भी मिलते हैं जिसके बाद इन दोनों एसयूवी का ओवरऑल डिजाइन काफी एडवांस दिखाई दे रहा है।

Tata Harrier and Safari facelift इंटीरियर अपडेट

इंटीरियर की बात करें, तो इन दोनों के इंटीरियर को टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से लिया गया है जो जो इनका नया रूप दिखाता है। इसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील, सभी फिजिकल बटनों की जगह टच कंट्रोल, जेबीएल स्पीकर और एक सबवूफर के साथ एक नया 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग के अलावा और भी कई फीचर्स को दिया गया है।

Tata Harrier and Safari facelift सेफ्टी फीचर्स अपटेड

टाटा मोटर्स ने स्टैंडर्ड के रूप में कई एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ईएसपी, डोज़-ऑफ अलर्ट, आईएसओ फिक्स सीट एंकर, हिल डिसेंट कंट्रोल, आपातकालीन कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट और एडीएएस तकनीक के साथ सेफ्टी फीचर्स को बरकरार रखा है।

Tata Harrier and Safari facelift कीमत भी होंगी अपडेट

नई 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की कीमत में मौजूदा मॉडलों की तुलना में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि टाटा ने वेरिएंट के लिए एक नया नामकरण भी दिया है। अधिक जानकारी के लिए, हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम 17 अक्टूबर को 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के लॉन्च इवेंट से सभी लाइव अपडेट लाएंगे।