Tata motors में अपनी लाइनअप को अपडेट करने के अलावा नई कारों के लॉन्च पर भी काम कर रही है और कंपनी जिन एसयूवी को लॉन्च करने वाली है उनमें से एक है टाटा कर्व (Tata Curvv) है जिसकी टेस्टिंग टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से कर रही है और इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। मगर इस बार टाटा कर्व को बिना किसी कवर या स्पॉट किया गया है जिसके चलते इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की ज्यादातर डिटेल सामने आ चुकी है।
हाल ही में स्पॉट की गई टाटा कर्व की तस्वीरों के अनुसार, यह एसयूवी ज्यादातर वैसी ही है जैसी कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में डिस्प्ले की थी। इस एसयूवी की स्लाइडिंग रूफ इस एसयूवी के लुक में एक अलग और जबरदस्त आकर्षण का इजाफा कर रही है।
Upcoming Tata Curvv: डिजाइन
टाटा मोटर्स ने कर्व के जिस प्रोडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था वर्तमान में स्पॉट की गई एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक वैसा मस्कुलर और सॉलिड है। यह टाटा मोटर्स की कॉन्सेप्ट एसयूवी है जिसमें कंपनी ने स्कॉयर व्हील आर्च और साइड मोल्डिंग के साथ पेश किया है।
एक्सटीरियर की बात करें तो, इसके फ्रंट में एलईडी स्ट्रिप, वर्टिकल हेडलैंप पोजिशनिंग को दिया गया है जिनका आर्किटेक्ट एसयूवी के बोनट तक एक्सटेंड किया गया है। इसके रियर प्रोफाइल में स्लीक डिजाइन वाली एलईडी टेल लाइट्स को देखा गया है।
टाटा कर्व के इंटीरियर की बात करें तो इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है जो इसके इंटीरियर को आकर्षक लुक दे रहा है। इसके अलावा नया टचस्क्रीन फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा जो ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई कर्व की तरह ही है।
Upcoming Tata Curvv: पावरट्रेन
टाटा कर्व की टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की काफी जानकारी मिलने के बाद भी इसके इंजन के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश कर सकती है।
Upcoming Tata Curvv: लॉन्च टाइमलाइन और राइवल्स
टाटा मोटर्स की तरफ से इस एसयूवी के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2024 की पहली तिमाही के दौरान लॉन्च कर सकती है। मार्केट में उतरने के बाद इस एसयूवी का सीधा मुकाबला, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस के साथ होना है।