टाटा मोटर्स ने अपनी नई नवेली टाटा कर्व का का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में उतारने के बाद इसका आईसीसी वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के मुकाबले पेट्रोल वेरिएंट की कीमत कंपनी ने काफी कम रखी, जो इसे एक किफायती कूप एसयूवी बनाती है। आईसीई वेरिएंट की कीमत से लेकर फीचर्स, इंजन और राइवल्स की डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

Tata Curvv ICE: टाटा कर्व पेट्रोल/डीजल  वेरिएंट की भारत में कीमत

टाटा कर्व आईसीई वेरिएंट को कंपनी ने 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 17.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।

टाटा कर्व एमटी की कीमतें (एक्स-शोरूम)

Tata Curvv ICE MT Price


वेरिएंट 120hp पेट्रोल एमटी 125hp पेट्रोल एमटी 118hp डीजल एमटी
स्मार्ट 10 – 11.5
प्योर+ 11 – 12.5
प्योर+ एस टीबीए – टीबीए
क्रिएटिव 12.2 – 13.7
क्रिएटिव एस 12.7 14 14.2
क्रिएटिव+ एस 13.7 15 15.2
अकम्पलिश्ड एस 14.7 16 16.2
अकम्पलिश्ड+ ए – 17.5 17.7

Tata Curvv ICE: वेरिएंट और कलर ऑप्शन

कर्व मुख्य रूप से चार वैरिएंट में उपलब्ध है: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्पलिश्ड, प्रत्येक में अपने स्वयं के विकल्प हैं। यह कूप एसयूवी छह कलर स्कीम में उपलब्ध है: गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू।

Tata Curvv ICE: इंजन विकल्प

कर्व को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा: बिल्कुल नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल, जिसमें से बाद के दो नेक्सन के साथ साझा किए जाएंगे। नया 1.2-लीटर इंजन 123 बीएचपी और 225 एनएम का टॉर्क देता है, 1.2-लीटर पेट्रोल 118 बीएचपी और 170 एनएम उत्पन्न करता है, और डीजल 116 बीएचपी और 260 एनएम प्रदान करता है। प्रत्येक इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है, जो डीजल वेरिएंट के लिए पहली विशेषता है।

Tata Curvv ICE: फीचर्स

कर्व में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं, जैसे कि जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, 500 लीटर का बड़ा लगेज स्पेस और 12.3 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो मिड-साइज़ एसयूवी के लिए अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा है। इसके अतिरिक्त, इसमें 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम द्वारा कंप्लीट है। कर्व वेलकम और गुडबाय एनिमेशन सहित व्यापक एलईडी लाइटिंग से लैस है। इसके प्रबुद्ध चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में इंटीग्रेटेड कंट्रोल नियंत्रण भी शामिल हैं।

Tata Curvv ICE: सेफ्टी फीचर्स

कर्व लेवल 2 ADAS सूट से लैस है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड और रियर कोलेजन वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और हाई बीम असिस्ट शामिल हैं। इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट और डोर ओपन अलर्ट भी शामिल है।

Tata Curvv ICE: मुकाबला

बाजार में Tata Curvv ICE का सीधा मुकाबला मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos, Hyundai Creta और Citroen Basalt जैसी एसयूवी से होगा।